शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं. लेकिन, वर्तमान स्टेशन पर जो खामियां हैं उन्होंने दूर करने में मंडल रेल प्रशासन नाकाम होता दिखाई दे रहा है. रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर लगातार अपनी दुकान लगा रहे हैं और उन पर कोई रोक-टोक भी दिखाई नहीं देती. हर प्लेटफार्म पर ट्रेन के आते ही हर कोच के सामने एक व्यक्ति खाने-पीने के सामान लेकर खड़ा हो जाता है.
अधिकतर वेंडर एक स्टूल पर खाने-पीने का खुला सामान बेचने लगते हैं. हद तो तब हो गई जब कई वेंडर जमीन पर रखकर खाने पीने का सामान बेचते दिखाई दिए और कुछ नहीं तो स्टेशन पर रख गार्ड के बक्से को ही सामान बेचने के स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर लिया. रेलवे स्टेशन पर खाने का खुला सामान बेचना और वह भी अवैध तरीके से यह नियमों का खुला उल्लंघन है. अवैध वेंडिंग को रोकने की जिम्मेदारी झांसी रेल मंडल के सीनियर डीसीएम और आरपीएफ की जिम्मेदारी है. लेकिन दोनों ही विभाग इस काम को रोकने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.
कमांडेंट ने नहीं दिया बयानअवैध वेंडिंग के संबंध में जब आरपीएफ के कमांडेंट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई बयान नहीं देना है. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे लगातार अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करता है. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है. गार्ड के बक्से पर खाने-पीने का सामान बेचना पूरी तरह गलत है. ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 21:50 IST
Source link