Virat Kohli: आईपीएल के 17वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आरसीबी के प्रशंसकों को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गैरमौजूदगी सता रही है. विराट कोहली इन दिनों निजी कारणों के चलते लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं. हाल ही में वे दूसरी बार पिता बने, पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया. विराट इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. अब फैंस को एक सवाल सता रहा है कि विराट आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे या नहीं? इस सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चुप्पी तोड़ी है.
22 मार्च को है पहला मुकाबलाआईपीएल 2024 के लिए पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. फैंस के मन में सवाल है कि विराट इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं. विराट कोहली या बीसीसीआई की तरफ से विराट की वापसी पर अभी तक अपडेट नहीं है. लेकिन जब सुनील गावस्कर से यह सवाल किया गया तो उन्होंने उनकी वापसी पर संशय जताया है.
क्या बोले सुनील गावस्कर?
सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान रांची के छात्रों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान कुछ फैंस विराट की वापसी को लेकर बेताब दिखे. सुनील गावस्कर से विराट की वापसी को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में उत्तर दिया. उन्होंने कहा, ‘क्या वो खेलेंगे…कुछ कारणों से नहीं खेल रहे हैं शायद हो सकता है कि आईपीएल भी न खेलें.’
ऋषभ पंत को देखने के लिए बेताब गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत की वापसी पर भी चर्चा की. उन्होंने पंत के बारे में कहा, ‘मैं उसका काफी बड़ा फैन हूं. मेरे लिए सबसे जरूरी है कि वह पहले की तरह फिट रहे और हमारा मनोरंजन करे. बल्लेबाजी में प्रवाह लाने के लिए यह काफी मुश्किल होगा, लेकिन अच्छी बात है कि उन्होंने ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है.’