मंगला तिवारी/मिर्जापुर : यूपी सरकार इस समय सहकारी समितियों को नया स्वरूप देने के प्रयास में है. समितियों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए शासन के तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब समितियां सिर्फ खाद-बीज की बिक्री तक सीमित नहीं रहेंगी. इन पर जन औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी की जा रही है. किसान समिति से खाद, बीज, कीटनाशक दवा के साथ ही स्वयं व परिवार के इलाज के लिए दवाइयां भी प्राप्त कर सकेंगे. इससे ग्रामीणों को बाजार से 50 से 90% तक सस्ती दवा मिलेगी.
गौरतलब है कि आम नागरिकों को सस्ती दर पर इलाज के लिए दवा उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लेते हुए पैक्स से ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है. इसके लिए विभाग ने सभी पैक्स को पत्र जारी कर दिया है. सहकारिता से समृद्धि की थीम पर हो रहे काम के तहत अब सरकारी समितियों को बहुउद्देशीय समिति वी पैक्स नाम दिया गया है. मिर्जापुर जनपद के 86 वी पैक्स में से 20 समितियों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य है. हालांकि, अभी तक सिर्फ 5 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं.
यहां खुलेगा जन औषधि केंद्रमिर्जापुर जिले के विकासखंड सिटी के घुरहूपट्टी, लालगंज के चरकी, रामपुर खोमर मैना, हलिया के बरौधा, मझवां के महामलपुर व जलालपुर, कोन के श्रीपट्टी और पहाड़ी के मोहनपुर, नरायनपुर कैलहट, अदलहाट के राजगढ़ व सोनपुर व ददरा हिनौता, जमालपुर के अहरौरा, ओड़ी, सीखड़ के धनैता, छानबे के गौरा व गैपुरा, पटेहरा कला के कोटवा पांडेय व पचोखरा खुर्द में वी पैक्स में जन औषधि केंद्र खोलने की योजना थी.
उच्च गुणवत्ता की मिलेंगी दवाएंप्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र परियोजना के तहत लगभग 1,900 प्रकार की उच्च गुणवत्ता की दवाएं एवं 285 शल्य चिकित्सा उपकरण एवं विभिन्न प्रकार के पाउडर भी उपलब्ध रहेंगे. इसमें प्रोटीन पाउडर, माल्टा बेस्ट फूड सप्लीमेंट इत्यादि सहित अन्य प्रकार की विटामिन की दवा भी उपलब्ध रहेगी. आयुष की 64 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसमें विटामिन की दवा एवं च्यवनप्राश भी इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में शामिल किया गया है.जन औषधि केंद्र में संचालक को 5 लाख तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.
.Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 22:40 IST
Source link