कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्तीः महिलाओं कीआय को बढ़ाने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उनको रोज़गार मुहैया कराया जा रहा है. उसी क्रम में बस्ती जनपद के दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रायपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.
स्वयं सहायता समूह की महिला चंदा देवी ने बताया कि उन्होंने 5 हजार रुपए से अगरबत्ती निर्माण का काम शुरू किया था. फिर उनके समूह को सरकार की तरफ से डेढ़ लाख का सीसीएल मिला. फिर देखते ही देखते हम लोगों का व्यापार आसमान छूने लगा और आज हमारे समूह की प्रत्येक महिला डेढ़ से दो लाख रुपए सलाना कमा रही हैं.
समूह में 11 महिलाएं कर रही कामचंदा देवी ने बताया कि हमारे समूह में ग्यारह महिलाएं हैं. हम लोग अगरबत्ती बनाने का मैटीरियल जैसे पन्नी,तेल, सेंट आदि फैजाबाद से लेकर आते हैं और फिर उससे अगरबत्ती बनाते हैं. 12 किलो तक अगरबत्ती तैयार होने में 5 दिन लग जाता है. जिसको हम लोग पन्नी में पैक कर देते हैं और प्रत्येक पैकिंग में 10 की संख्या में अगरबत्ती होती है.जिसको हम लोग मार्केट में 10 रुपया प्रति पैक के हिसाब से सेल करते हैं. आज हम महिलाएं अगरबत्ती का काम कर न सिर्फ खुद बल्कि परिवार का भी भरण पोषण कर रहे हैं.
.Tags: Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 10:59 IST
Source link