सुशील सिंह/मऊ: आप भी अगर पारंपरिक खेती से हटकर कुछ अलग करना चाह रहे और इसके साथ ही बंपर लाभ कमाना चाह रहे हैं तो शिमला मिर्च की खेती कर सकते हैं. कम लागत में शिमला मिर्च की खेती करके किसान बहुत अच्छा लाभ कमा रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं राम लेस मौर्य.
मऊ जिले के घोसी तहसील के पकड़ी खुर्द गांव के निवासी रामलेस मौर्य एक प्रगतिशील किसान हैं. वो बताते हैं कि उन्होंने मात्र 2 हजार की लागत में 2 बिस्से में शिमला मिर्च की खेती की. इस 2 बिस्से में ही उनको 70 से 75 हजार तक का लाभ मिला है.
दिल्ली से मंगवाया बीजरामलेस मौर्य बताते हैं कि शिमला मिर्च की खेती के लिए उन्होंने सबसे पहले देशी जुगाड़ से पाली हाउस बनवाए और उसमें दिल्ली से आशा प्रजाति का बीज मांगकर शिमला मिर्च की नर्सरी तैयार की. उसके बाद सितम्बर के महीने में उन्होंने शिमला मिर्च के पौधों की रोपाई करवाई. इसमें मात्र 2000 रुपए का खर्च आया. 2 बिस्से से उन्होंने लगभग 1 टन शिमला मिर्च प्राप्त किए हैं. वो बताते हैं कि बाजार में शिमला मिर्च का भाव हमेशा से ज्यादा रहता है. शादी ब्याह के मौसम में इसकी मांग बढ़ने से रेट भी काफी बढ़ जाते हैं.
ऑर्गेनिक तरीके से कर रहे खेतीरामलेस मौर्या बताते हैं कि उन्होंने शिमला मिर्च की ऑर्गेनिक खेती की है.उनके यहां गौमूत्र से खेती की जाती है. इसकी वजह से मार्केट में मिलने वाली शिमला मिर्च से कहीं ज्यादा ये स्वादिष्ट होती है.आप भी अगर खेती से ढेर सारा लाभ कमाना चाहते हैं तो समान्य खेती से हट कर आप शिमला मिर्च की खेती शुरू कर सकते हैं. जिससे कम लागत में बेहतर मुनाफा के साथ साथ बंपर पैदावार होगी.
.Tags: Hindi news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 10:02 IST
Source link