Haris Rauf Ruled Out: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ कंधे में चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने वाले इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज को शुक्रवार रात कराची किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे. फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें चार से छह सप्ताह का समय लगेगा.
पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुए हारिस राऊफलाहौर कलंदर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘एमआरआई स्कैन और अन्य परीक्षणों से पता चला है कि तेज गेंदबाज हारिस राऊफ के कंधे में चोट है जिसे ठीक होने में समय लगेगा इसलिए वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.’ यह गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स की टीम के लिए बड़ा झटका है, जो लगातार चार मैच हार चुकी है.
हारिस राऊफ के रिकॉर्ड्स
30 साल के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ ने पाकिस्तान के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.8 की गेंदबाजी औसत से 90 विकेट हासिल किए हैं. हारिस राऊफ का टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है. इसके अलावा हारिस राऊफ ने पाकिस्तान के लिए 37 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.41 की गेंदबाजी औसत से 69 विकेट हासिल किए हैं. हारिस राऊफ ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच में एक विकेट भी हासिल किया है.