गीता प्रेस की फोटो गैलरी देख अभिभूत हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लिखा- सपना हुआ पूरा

admin

गीता प्रेस की फोटो गैलरी देख अभिभूत हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लिखा- सपना हुआ पूरा



रजत भटृ/गोरखपुर: आयकर विभाग के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार गोरखपुर का दौरा किया. समारोह के बाद निर्मला सीतारमण ने गीता प्रेस परिसर का भ्रमण किया. इस दौरान वह लीला चित्र मंदिर की फोटो गैलरी देखकर अभिभूत हो गईं और उन्हें अपना बचपन याद आ गया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि “दादा जी के घर में सूरदास के साथ भगवान कृष्ण के बालरूप की तस्वीर थी, जिसे वह देखा करते थे.

गीता प्रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब पहुंची तो, उन्हें चित्रलीला मंदिर ले जाया गया. जहां पर वर्षों पुराने हाथों से बने चित्रों को देखकर वह बेहद प्रसन्न हुई. वित्त मंत्री ने यहां फोटो गैलरी देखते हुए ही अपने दादाजी का जिक्र किया और कहा, बचपन में मैं उनके पास एक पुस्तक थी. जिसकी बस कुछ फोटो ही मुझे याद है जिसमें सूरदास और भगवान श्री कृष्णा थे. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने 6 इंच डायामीटर की हस्तलिखित गीता को लेंस की मदद से पढ़ा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि “यह बहुत ही अनोखी कलाकारी है” उन्होंने तमिल और मलयालम में छपे शिवपुराण को भी देखा.

गोरखपुर और गीता प्रेस में अच्छा लगागीता प्रेस पहुंचते ही वित्त मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार गोरखपुर आई हूं. मैंने ये पहले ही सोचा था कि दो मिनट ही सही पर गीता प्रेस जरूर जाउंगी. मेरी यह भी इच्छा पूरी हो गई. वही गीता प्रेस के मैनेजर लालमणि तिवारी बताते हैं कि, गीता प्रेस में केंद्रीय वित्त मंत्री का स्वागत किया गया. वह उन्हें चित्रलीला मंदिर का दर्शन कराया गया. साथ ही वहां रखी पेंटिंग उन्हें खूब पसंद आई. इसके साथ गीता प्रेस का उन्होंने भ्रमण भी किया. विजिटर डायरी में उन्होंने लिखा- पहली बार गोरखपुर और गीता प्रेस आकर बहुत अच्छा लगा.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 17:58 IST



Source link