Blood Sugar Spike Can be Controlled by Diabetes Patient Walk For 10 to 15 minutes post Dinner | Diabetes: हाई ब्लड शुगर हो सकता है कंट्रोल, अगर डिनर के बाद करेंगे ऐसी कोशिश

admin

Blood Sugar Spike Can be Controlled by Diabetes Patient Walk For 10 to 15 minutes post Dinner | Diabetes: हाई ब्लड शुगर हो सकता है कंट्रोल, अगर डिनर के बाद करेंगे ऐसी कोशिश



Blood Sugar Level Control: डायबिटीज एक बेहद जटिल बीमारी है, इसमें मरीजों को ब्लड शुगर लेवल हमेशा चेक करना पड़ता है वरना सेहत को तगड़ा नुकसान हो सकता है और कई बीमारियों को भी दावत मिल जाती है और कई तरह के कॉम्प्लिकेशंस बढ़ जाते हैं. इसके लिए हेल्दी फूड हैबिट और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है जिसकी कमी मौजूदा दौर में अक्सर देखने को मिलती है. हालांकि जो लोग अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस होते हैं उन्हे हेल्दी रूटीन फॉलो करने में कोई दिक्कत नहीं आती, क्योंकि समझदारी से काम लेने पर ग्लूकोज का स्तर सही किया जा सकता है.
डिनर के बाद कर लें ये काम
भारत की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि डिनर डेली मील का अहम हिस्सा है इस दौरान मधुमेह के मरीजों को खास ख्याल रखना होता है. रात को स्वस्थ भोजन करने के बाद एक बेहद जरूरी काम करना होगा. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स इस बात की सलाह देते हैं कि डिनर के बाद 10 से 15 मिनट तक टहलना चाहिए. इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में आसानी होगी. अगर आप रेगुलर ये रूटीन फॉलो करेंगे तो इसका असर कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा.

इन बातों का रखें ख्याल
भूख को नजरअंदाज न करेंअक्सर हम अपने काम में इतने बिजी हो जाते हैं खाने को स्किप करने से गुरेज नहीं करते, लेकिन भूख को नजरअंदाज करना मधुमेह के रोगियों के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकता है. अक्सर डॉक्टर इस हात की सलाह देते हैं. इसलिए हल्की भूख लगने पर फल, चने, सलाद या हेल्दी स्नैक्स जरूर खा लेना चाहिए. अगर आप हंगर क्रेविंग को इग्नोर करेंगे तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं रहेगा.
अनहेल्दी फूड्स से बना लें दूरीभारत में ऑयली और स्वीट फूड्स खाने का चलन काफी ज्यादा जिसकी वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. खासकर मधुमेह के रोगियों को अन्हेल्दी फूड्स से दूरी बना लेनी चाहिए और अपने डाइटीशियन से हेल्दी डाइट की पूरी लिस्ट पता करनी चाहिए, तभी बेहतर सेहत को बरकरार रखा जा सकेगा.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link