हाथरस. हाथरस जनपद के सादाबाद क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित एक गांव में आयोजित शादी समारोह से दूल्हे को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. दूल्हे को दूसरी शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बाद में युवती की शादी किसी अन्य जगह के युवक के साथ संपन्न कराई गई. दूल्हे की पहली पत्नी ने बच्चों के साथ पहुंचकर शादी रुकवाई थी.
क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में उसे समय हड़कंप मच गया, जब दूल्हे को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंच गई. दूल्हा दूसरी शादी करने जा रहा था. इससे पहले ही पहली पत्नी दो बच्चों को लेकर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार आगरा के कमाल खां इलाके के रहने वाले युवक की शादी करीब 5 साल पहले आगरा की युवती से हुई थी. दोनों के बीच अनबन होने के चलते युवक ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. 21 फरवरी 2024 को आगरा का रहने वाला युवक बारात लेकर सलेमपुर रोड स्थित क्षेत्र के गांव में पहुंचा था. शादी समारोह की रस्में चल रही थीं. तभी दूल्हे की पहली पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर आगरा पुलिस के साथ पहुंच गई. पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया.
पहली पत्नी का आरोप था कि अभी वह दोनों कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं और पति उसे बिना बताए दूसरी शादी करने जा रहा था. दूल्हे की गिरफ्तार होने के बाद शादी की खुशियां सन्नाटे में बदल गईं. तभी आनन-फानन रिश्तेदारी के एक युवक को विवाह के लिए तैयार किया गया. कुछ ही देर में सिकंदराराऊ क्षेत्र से बारात गांव पहुंच गई और निर्धारित दान-दहेज में युवती का विवाह संपन्न कराया गया.
युवती के परिजनों का कहना था कि आगरा से जो दूल्हा बारात लेकर आया था, वह पहले ही एक युवती की जिंदगी खराब कर चुका है और अब हमारी बेटी की जिंदगी खराब करना चाहता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अच्छा किया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
.Tags: Bizarre news, Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 21:31 IST
Source link