IND vs NZ Daryl Mitchell said he learnt a lot from Mayank Agarwal in Mumbai test|IND vs NZ: रोहित-कोहली नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज की फैन हुई कीवी टीम! सामने आया बड़ा नाम

admin

Share



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब भारतीय टीम को दो दिन के अंदर सिर्फ 5 ही विकेट और लेने हैं. इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया और खुद कीवी टीम भी उनकी फैन हो गई.
मयंक की फैन हुई कीवी टीम
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन घरेलू टीम के स्पिनरों का मुकाबला करने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से सीख ली. जीत के लिए 540 रन का पीछा करते हुए मिचेल ने 92 गेंद में 60 रन की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (नाबाद 36) के साथ 73 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी में स्थिरता प्रदान की. मिचेल ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘मयंक की बल्लेबाजी से मैंने सीख ली. जिस तरह से उन्होंने हमारे स्पिनरों पर दबाव डाला, मैंने भी वैसी कोशिश की.’
मिशेल ने खेली अच्छी पारी
मिशेल ने कहा, ‘क्रीज पर डटे नहीं रहना निराशाजनक है लेकिन साझेदारी करना अच्छा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘वे (भारतीय गेंदबाज) लगातार आप पर दबाव बना रहे हैं और आप उसका मुकाबला करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको छोटी-छोटी संघर्ष को जीतने की कोशिश करते रहना होगा.’ मिचेल ने कहा, ‘उनकी टीम बेहद की मुश्किल स्थिति में है लेकिन यह मैदान में जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में था. जाहिर है यह काफी चुनौतीपूर्ण था.’
अश्विन ने किया कमाल
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाए जिससे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट पर 140 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. वानखेड़े की पिच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण सतह है, निश्चित रूप से गेंद काफी स्पिन हो रही है और किसी भी गेंद पर आउट हो सकते है.’



Source link