UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस में सिपाहियों की सबसे बड़ी भर्ती, परीक्षा कल से, लाखों लोग होंगे शामिल

admin

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस में सिपाहियों की सबसे बड़ी भर्ती, परीक्षा कल से, लाखों लोग होंगे शामिल



लखनऊ. यूपी पुलिस में सिपाहियों की सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है जिसकी लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी. इसके लिए 48 लाख 17 हज़ार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 15 लाख 48 हज़ार 969 अभ्यर्थी महिलाएं हैं. इसमें 60,244 पदों पर भर्ती हो रही है. ज्यादा अभ्यर्थी होने के चलते परीक्षा दो दिन कराई जा रही है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2,385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें अन्य राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सबसे ज्यादा बिहार के 2 लाख 67 हज़ार,305 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

जानकारी के अनुसार कल लिखित परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे होगी. एक पाली में 12 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. निष्पक्ष,पारदर्शी परीक्षा कराने लिए पुलिस भर्ती बोर्ड और पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इस साल राज्य में कांस्टेबल के 60 हजार 244 रिक्त पदों पर रिक्रूटमेंट की घोषणा की है.

परीक्षा का स्‍तर कठिन होगा, लिखित के बाद फिजिकल टेस्‍ट पास करना होगायूपी पुलिस विभाग के इन खाली पदों के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से माना जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का स्तर कठिन रहेगा (UP Police Bharti 2024). उम्मीदवारों को यूपी पुलिस लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा.

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेन-पेपर मोड में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी. इसके सभी जवाब ओएमआर शीट पर भरने होंगे. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 300 अंकों के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. हर गलत जवाब के बदले में 0.5 अंक काटे जाएंगे. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप वही सवाल अटेंप्ट करें, जिनके सही जवाब आपको पता हों.

कुल 300 अंकों के 150 सवाल होंगे जिनमें जनरल नॉलेज सहित अन्‍य विषय शामिल होंगे 

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 300 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें 38 सवाल जनरल नॉलेज के हैं, जिनके लिए 76 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं. वहीं, 74 अंकों के 37 सवाल जनरल हिंदी के पूछे जाएंगे, 76 अंकों के 38 सवाल न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी के और 74 अंकों के 37 सवाल मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू/रीजनिंग एबिलिटी के.

.Tags: Constable recruitment, Lucknow News Update, Police constable, Up news in hindi, Up news live today in hindi, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 20:10 IST



Source link