चाहे वैलेंटाइन डे हो या फिर जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह, पुरुष अक्सर महिलाओं को महंगे गहने, महंगे कपड़े या फिर फोन जैसी चीजें गिफ्ट करते हैं. हम सलाह देंगे कि बदलते समय के साथ बदलिए और अपनी पत्नी को गिफ्ट करिए ऐसी चीजें जो उनके (और आपके) काम भी आ सकें और बिल्कुल अलग तरह की भी हों. सोने के गहने जब खरीदते हैं या फिर अपनी पसंद से बनवाते हैं तो इस पर मेकिंग चार्ज लगता है लेकिन जब बेचने जाते हैं या फिर एक्सचेंज करते हैं तब यह अमाउंट कंसिडर नहीं होता. गोल्ड जूलरी पर मेकिंग चार्ज डिजाइन के हिसाब से अलग-अलग होता है.
उदाहरण के तौर पर, अगर आप 6 लाख रुपये की गोल्ड जूलरी बनवाते हैं तो 10 प्रतिशन के मेकिंग चार्ज के हिसाब से आपको 60,000 रुपये देने पड़ेंगे. फिर गोल्ड जूलरी बनवाने पर आपको सोने की शुद्धता के लिए फिल्टर चार्ज भी देना होता है. जब जूलरी बेचने जाते हैं तो पूरी कीमत नहीं मिलती केवल गोल्ड की मात्रा के हिसाब से पैसा मिलता है. तो क्यों न इस बार अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड या बहन व दोस्त को गोल्ड के गहने न देकर गोल्ड के दूसरे ऑप्शन दिए जाएं. जैसे कि सॉवरन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड आदि.
डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है, यह फिजिकल गोल्ड न हो कर डिजिटल गोल्ड है. फिजिकल गोल्ड की तुलना में यह ज्यादा सुरक्षित है, खरीदना और बेचना भी आसान है. वैसे देखा भी गया है कि लोग दिवाली, धनतेरस और अक्षय तृतीया जैसे मौकों पर इसे खरीद रहे हैं. क्यों न आप भी अबकी बार यही गिफ्ट करें. डिजिटल गोल्ड को जैसे ही आप बेचते हैं, आपको पूरा पैसा तुरंत अकाउंट में मिल जाता है. खरीदते समय आपको एक वन टाइम चार्ज देना होता है.
महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
भारत में रहने वाला कोई भी शख्स डिजिटल सोना खरीद सकता है. एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर लिखा है कि डिजिटल सोना खरीदने के लिए व्यक्ति के पास बचत खाता या चालू खाता होना चाहिए. मोबाइल ऐप के जरिए भी इसे खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड खरीदने में आपको मोटी रकम खर्च करने की कोई बाध्यता नहीं. 50,000 रुपये की डेली अपर लिमिट है. बस एक माइनर यानी नाबालिग खाताधारक और बिना एनआरओ खाते वाला एनआरआई ग्राहक इसे नहीं ले सकता.
सॉवरन गोल्ड बॉन्ड (SGB- Sovereign Gold Bonds)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) बॉन्ड भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जारी करता है. ये सोने के ग्राम के आधार पर विभिन्न मूल्यवर्ग (denominations) में मिलते हैं. एसजीबी का स्टॉक एक्सचेंज पर सक्रिय रूप से कारोबार किया जाता है. वैसे 2023-2024 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज IV शेड्यूल 12 फरवरी को ओपन हुआ था और यह 16 फरवरी तक चलना है. इसका इश्यू प्राइस 6,263 रुपये है. ऑनलाइन भुगतान के लिए 50 रुपये की कटौती की जाएगी, जिससे इश्यू प्राइस 6,213 रुपये हो जाएगा. खबर लिखे जाने तक यह आखिरी दिन है और यदि आप यह गिफ्ट करना चाहते हैं तो जल्दी करें.
आरबीआई के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बांड को उपहार में दिया जा सकता है या ट्रांसफर किया जा सकता है. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 के तहत परिभाषित भारत में रह रहा व्यक्ति, योग्य निवेशक, यानी, व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), आदि इस सुविधा का लाभ ले सकता है. आपको करना बस यह है कि अपने बॉन्ड को बीएलए से स्थानांतरित करने के लिए ट्रांसफर फॉर्म (फॉर्म ‘एफ’) भरें, ट्रांसफरर और ट्रांसफरी को होल्डिंग के प्रमाण पत्र की एक कॉपी के साथ आरओ से संपर्क करना होगा.
गोल्ड ईटीएफ (Gold exchange-traded funds)
आप पत्नी या महिला मित्र को गोल्ड ईटीएफ भी बतौर तोहफा दे सकते हैं. गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों पर गोल्ड की यूनिटस का प्रतिनिधित्व करते हैं. आसान शब्दों में कहें तो सोने को शेयरों की तरह खरीदना ही गोल्ड ईटीएफ. म्यूचुअल फंड की तरह ही ईटीएफ की यूनिट्स का स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा या बेचा जाता है. आपके पास इसके लिए डीमैट अकाउंट जरूर होना चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान दें क्योंकि ये शेयर हैं, और फिजिकल गोल्ड नहीं, इसलिए इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के सोने के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है.
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर जानकारी ले सकती हैं- महिलाएं अबकी बार FD नहीं, FD लैडरिंग करवाएं, कमाल का फायदा देगा यह तरीका! इसके अलावा यह भी पढ़ सकती हैं- नहीं बचता पैसा, नहीं कर पा रही सेविंग? ये 5 तरीके बटुए में दबा कर रखेंगे नोट
एक ग्राम गोल्ड की कीमत के बराबर होती है गोल्ड ईटीएफ की 1 यूनिट. आप जितने चाहे खरीद सकते हैं, कोई अपर-लिमिट नहीं है. कोई मैंडेटरी लॉक-इन पीरियड नहीं है, और आप जब चाहे बेच सकते हैं. या जब चाहे निवेश कर सकते हैं. बस कई बार ब्रोकरेज और प्रोसेसिंग फीस लगती है जो आप निवेश से पहले पता कर सकते हैं.
.Tags: Business news in hindi, Gifts, Gold ETF, Gold price, Investment tips, Lifestyle, Mutual funds, Sovereign gold bondFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 14:04 IST
Source link