GATE 2024 Response Sheet: IISc आज जारी करेगा गेट 2024 का रिस्पॉन्स शीट, इस Direct Link से करें चेक

admin

GATE 2024 Response Sheet: IISc आज जारी करेगा गेट 2024 का रिस्पॉन्स शीट, इस Direct Link से करें चेक



GATE 2024 Response Sheet: भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु आज यानी 16 फरवरी को GATE 2024 रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी GATE 2024 परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं. रिस्पॉन्स शीट को डाउमलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नामांकन/ईमेल आईडी और पासवर्ड सहित अपने GATE लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.

इस वर्ष GATE 2024 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को किया गया था. GATE 2024 रिस्पॉन्स शीट में उम्मीदवारों द्वारा उनकी परीक्षा के दौरान दिए गए उत्तर शामिल होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक GATE 2024 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट के जरिए अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को आंसर की को लेकर अपत्तियां दर्ज कराने का भी अवसर दिया जाएगा.

उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद GATE 2024 की फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. वहीं गेट का रिजल्ट 16 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2024.iisc.ac.in/ पर क्लिक करके भी रिस्पॉन्स शीट को चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से देख सकते हैं.

GATE 2024 रिस्पॉन्स शीट ऐसे करें डाउनलोड GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.नामांकन आईडी और पासवर्ड या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद ‘रिस्पॉन्स देखें’ टैब पर जाएं.आपका GATE 2024 रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगा.चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…1.22 लाख की पानी है सरकारी नौकरी, तो HPPSC में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
.Tags: Entrance exams, Indian Institute of scienceFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 08:39 IST



Source link