नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की सफल प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया है. उन्होंने पीएम मोदी को एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने भारत के लाखों लोगों के सपने को पूरा करने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया. इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने लेटर में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 साल पुराने इतिहास बदल दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (महाराष्ट्र) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शिल्पा शेट्टी के लेटर को पोस्ट किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अयोध्या राम मंदिर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का दिल से शुक्रिया कहा है. शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘आदरणीय मोदीजी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं. कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं. लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं.’
आपने 500 वर्षों के इतिहास को बदल दियाउन्होंने आगे लिखा, ‘आपने राम जन्मभूमि के 500 वर्षों के इतिहास को बदलकर दिखा दिया है. आपको ह्रदय से धन्यवाद. इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्रीराम के नाम के साथ हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है. नमो राम! जयश्रीराम!’
#धन्यवाद_मोदीजी
सुप्रसिध्द अभिनेत्री @TheShilpaShetty जी यांनी नुकताच पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजींना पत्र लिहून त्यांचे आभार मानले.५ शतकांपासून श्रीरामांना वनवास घडत होता. अखेर तो वनवास संपला. तेही मोदीजींच्या प्रयत्नांमुळे.. यासाठीच शिल्पाजींनी पंतप्रधानांचे आभार मानले आहेत.… pic.twitter.com/LTqpjGolLK
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) February 12, 2024
22 जनवरी को अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्रतिष्ठापिछले महीने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए सभी क्षेत्रों के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया गया. वहीं, बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया के कई सितारों ने भी इस धार्मिक समारोह में शिरकत की थी.
इन सितारों ने की रामलला की प्रतिष्ठा में शिरकतराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, रोहित शेट्टी, माधुरी दीक्षित नेन, राजकुमार हिरानी, कैलाश खेर, राम चरण, मनोज जोशी और अन्य कई सितारे पहुंचे थे.
इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारों को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन किसी वजह से वह प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंच पाए थे. इस लिस्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और अन्य स्टार्स शामिल हैं.
.Tags: Bollywood news, Entertainment news., MP Narendra Modi, Shilpa shettyFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 08:29 IST
Source link