DIGITAL STORY OMG पतंगों से हो रहा मोहब्बत का इज़हार. वैलेंटाइन डे वाली काइट ने युवाओं का दिल जीता……

admin

DIGITAL STORY OMG पतंगों से हो रहा मोहब्बत का इज़हार. वैलेंटाइन डे वाली काइट ने युवाओं का दिल जीता......



हाइलाइट्सवैलेंटाइऩ डे और बसंत पंचमी का उत्साह लोग पतंगों के माध्यम से जा़हिर कर रहे हैंवैलेंटाइऩ डे वाली काइट युवाओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रही हैमेरठ. 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है और वैलेंटाइऩ डे भी है. वैलेंटाइऩ डे और बसंत पंचमी का उत्साह लोग पतंगों के माध्यम से जा़हिर कर रहे हैं. वैलेंटाइऩ डे वाली काइट युवाओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रही है. युवा दबी ज़ुबां से कह रहे हैं कि पतंग के माध्यम से वो अपनी मोहब्बत का इज़हार कर रहे हैं. शर्त लगी है कि अगर पतंग कटी तो फिर महबूबा के घर तक पहुंचेगी.

बसंत पंचमी के अवसर पर आकाश पतंगों से भर जाता है. इस बार ऐसी ऐसी ख़ास पतंगें आई हैं कि नज़रें हटाने का दिल न करें. 14 फरवरी को बसंत पंचमी है और वैलेंटाइऩ डे भी है. मेरठ में दिल के आकार वाली पतंगों की ख़ूब डिमांड है. किसी पतंग में लड़का लड़की बने हुए हैं और बीच में दिल बना हुआ है. तो किसी पतंग में कबूतर के साथ दिल बना हुआ है.

मोदी-योगी वाली पतंग आउट ऑफ स्टॉकयही नहीं इस बार मोदी-योगी वाली पतंग भी आकाश में ख़ूब उड़ रही हैं. ख़ासतौर से बुलडोज़र बाबा वाली पतंग की ख़ूब डिमांड है. बुलडोज़र बाबा वाली पतंगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपी हुई है. बुलडोज़र बाबा वाली पतंग की  इतनी धूम है कि फिलहाल वो आउट ऑफ स्टॉक हो गया है.

चाइऩीज़ मांझे का बहिष्कारबदलते वक्त के साथ पतंगों का बाज़ार भी ख़ूब हाईटेक हो चला है. अब चरखी भी एक से बढ़कर एक आ रही हैं. मेरठ के पतंग बाज़ार में बैटरी वाली चरखी ख़ूब बिक रही है. इस चरखी में एक बटन लगा हुआ है बटन दबाते ही चऱखी ख़ुद ब ख़ुद रोल होने लगती है. इसकी कीमत सोलह सौ रुपए की है. लाइट वाली चऱखी भी बच्चों के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो चुकी है. दुकानदार लोगों से अपील करते भी नज़र आ रहे हैं कि पतंग उड़ाए एंजॉय करें लेकिन किसी भी सूरत में चाइऩीज़ मांझे का इस्तेमाल न करें. दुकान के बाहर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है SAY NO TO CHINESE MANJHA.
.Tags: Meerut news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 06:39 IST



Source link