Know the special fashion of clothes in this season of weddings, how you will look different and beautiful – News18 हिंदी

admin

Know the special fashion of clothes in this season of weddings, how you will look different and beautiful – News18 हिंदी



प्रयागराज:-शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का वह खास अवसर होता है जिसे वह और उसके दोस्त-रिश्तेदार सबसे खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं. इसी के चलते लोग उत्साह के साथ कुछ सबसे अलग करने की चाहत में शादी की तैयारियों में जुटते हैं.आज जब वैश्वीकरण(Globalization) का दौर है और दुनिया सिमट सी गई है तब शादी की तैयारियां कुछ अलग ढंग से होती हैं.शादियों में पहने जाने वाले कपड़े, सजावट खानपान सभी में भारी बदलाव और विविधता नजर आती है. इसी के चलते हर साल शादी सीजन में कुछ नया ट्रेंड(trend) करता है.आज लोग कुछ नया और खूबसूरत करने चाहत में नई-नई चीजों को अपने उत्सव का हिस्सा बनाते हैं. इन सबके बीच शादी में पहने जाने वाले तरह-तरह के कपड़ों(wedding dress) को खास महत्व दिया जाता है. वर्तमान में दूल्हा-दुल्हन, दोस्त-यार अलग-अलग रंग, डिज़ाइन, थीम आधारित कपड़े पहन रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस शादी सीजन 2021-22 में क्या है पहनावे में खास

कुछ फैशन हमेशा से हैं सदाबहार (evergreen)वक्त बदल गया है, आज हम उस दौर में जी रहे हैं जहां हम सब कुछ बदलना चाहते हैं और आधुनिक होना चाहते हैं.ऐसे में कुछ पहनावे(dress) आज भी ऐसे हैं जो हमें हमारे संस्कार और संस्कृति से जोड़ते हैं.इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण परिधान है साड़ी(saree). जी हां.. आज भी साड़ी लोग उतने ही उत्साह के साथ पहनते हैं जैसे पहले औरतें पहना करती थी.आज भी बनारसी,कांजीवरम साड़ियों का उत्साह है. हां यह बात अलग है कि आज इसे कुछ आधुनिकता के साथ अपनाया गया है.जैसे कि आजकल महिलाएं कॉकटेल साड़ी,पटोला साड़ी, घरचोला साड़ी,साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट आदि पहनती है. फैशन एक्सपर्ट आस्था जयसवाल बताती हैं कि वर्तमान में गरारा और शरारा फिर से फैशन में है, महिलाएं इसकी अधिक डिमांड कर रही है.

आज हर फंक्शन (function) के लिए है कुछ खासआज दूल्हने अपने हर एक फंक्शन में अलग तरह के परिधान की पहनती है.जैसे कॉकटेल पार्टी/बेचेलरेट पार्टी में पश्चिमी पहनावा (western dress) को महत्व देती है जिसमें वन पीस,फ्यूजन ड्रेस, जैकेट• हल्दी और मेहंदी में रंग के हिसाब से क्रॉप टॉप स्कर्ट, स्ट्रटै कट लहंगा, गरारा, शरारा, लॉन्ग कुर्ता स्कर्ट, अनारकली सूट, एंपायर लाइन गाउन जैसे परिधान(dress) पहनती हैं.•अपनी शादी(wedding) के दिन दुल्हन और उनकी सहेलियां आज भी एथिनिक कपड़ो(ethnic wear)को ज्यादा महत्व दे रही हैं. कपड़ों की फैशन से जुड़े प्रतीक अग्रवाल बताते हैं कि हमारे यहां आज भी महिलाएं और लड़कियां भारतीय परिधान की ही मांग करते हैं.वह अलग-अलग डिजाइनर लहंगे की डिमांड करती है . बैकलेस, हॉल्टर नेक,वन शोल्डर वाले अलग-अलग रंगों की लहंगो की खरीद हैं. जिसमें वह रफल्स स्लीव, पावस स्लीव, फुल स्लीव डिजाइन कराती हैं.•रिसेप्शन(reception) के कुछ हटके पश्चिमी पहनावा के साथ दुल्हन(bride) लोगों के सामने आती हैं.पश्चिमी पहनावे में विभिन्न प्रकार के गाउन को शामिल किया जा सकता है.जैसे कि फ्लेयर्ड गाउन , एंपायर लाइन गाउन, लॉन्ग, मरमेड(mermaid), ट्रंपपेट(trumpet), बॉल गाउन(ball gown).

इन रंगों(colours) का है अधिक प्रचलन(trend)अगर बात करें रंगों की तो कपड़े के रंग हर साल कुछ नए उभरते . लोग हर वर्ष कुछ नए तरह के रंग शामिल करते हैं.बात करें वर्तमान में तो इस समय पिच, पिंक के अलग-अलग शेड, ऑलिव, एक्वा जैसे पेस्टल कलर, रस्ट,बर्न्ट ,ऑरेंज लाइलैक का प्रचलन है.रोज गोल्ड, गन मैटल, सिल्वर, ब्लू, ग्रीन सिल्वर जैसे मैटालिक कलर भी खूब पसंद किए जा रहे है.लोग आज हल्के रंगों को अपने उत्सव का हिस्सा बनाते हैं हालांकि गहरे रंगों का शौक अभी भी लोग रखते हैं.
( रिपोर्ट- प्राची शर्मा)

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट: आजम खान की जमानत पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, पर मुश्किलें बरकरार

प्रयागराज:-जानिए शादियों के इस सीजन में कपड़ो का खास फैशन, कैसे दिखेंगे आप सबसे अलग और खूबसूरत

प्रयागराज:-सर्दियां हो गई है शुरू,इन दिनों प्रयागवासियों के खानपान का हिस्सा है मेरठ का गुड़ और राजस्थान की मूंगफली

UP Election : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, प्रयागराज में पहले लुंगीछाप गुंडे घूमते थे

UPTET 2021: UPTET के नई तारीखों की नहीं हुई घोषणा, जानें क्या है अब तक का अपडेट

मैनपुरी में छात्रा के साथ रेप और हत्या मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- प्रधानाध्यापिका प्राइम सस्पेक्ट

Allahabad HC Exam Schedule: किस तारीख को होगी कौन सी भर्ती परीक्षा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया पूरा शेड्यूल

प्रयागराज:-महेवा का मूंज उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुका है अपनी पहचान,ओडीओपी में भी है शामिल

प्रयागराज:- आज भी कायम है इलाहाबादी अमरूदों की बादशाहत,सर्दियों में है लोगो की खास पसंद

यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- अयोध्या-काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी, अब मथुरा की तैयारी

UPPSC Prelims Result 2021: यूपी पीसीएस प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 7688 अभ्यर्थी हुए सफल

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link