India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मायूस कर दिया है. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में रविवार को कंगारू टीम ने भारत को 79 रनों से मात दे दी. इस हार के साथ ही भारत का छठी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी.
भारत ने गंवाया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौकाऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हरजस सिंह ने 64 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. हरजस सिंह ने इस दौरान 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए. हरजस सिंह की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 254 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया. हरजस सिंह इस फाइनल मैच में अपनी टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई.
कौन कितनी बार चैम्पियन
1. भारत 5 बार (2000, 2008, 2012, 2018, 2022)
2. ऑस्ट्रेलिया 4 बार (1988, 2002, 2010, 2024)
3. पाकिस्तान 2 बार (2004, 2006)
4. इंग्लैंड 1 बार (1998)
5. दक्षिण अफ्रीका 1 बार (2014)
6. वेस्टइंडीज 1 बार (2016)
7. बांग्लादेश 1 बार (2020)