Umesh Yadav Instagram Story: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. BCCI ने भारत के आखिरी तीन मैचों के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है. मौके मिलने की उम्मीद लगाए बैठे कई खिलाड़ी फिर निराश तब हो गए जब सेलेक्टर्स ने उन्हें यहां भी शामिल नहीं किया. इन्हीं में से एक तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी निराशा हाथ लगी. उन्हें भी इस घरेलू सीरीज के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है.
उमेश को नहीं मिला मौका170 टेस्ट विकेट भारत के लिए खेलते हुए हासिल करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘किताबों पर धूल जमने से कहानियां खत्म नहीं होती.’ हालांकि, उन्होंने साफ-साफ तो कुछ नहीं लिखा है लेकिन यूजर्स उनकी इस लाइन तो टीम में जगह न मिलने से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें कि उमेश ने पिछले मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
खेल चुके हैं तीनों फॉर्मेट
बता दें कि उमेश यादव भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में हाथ आजमा चुके हैं. सबसे ज्यादा उन्होंने वनडे मैच खेले हैं. 75 ODI मैचों में वह 106 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. वहीं, 57 टेस्ट मैचों में उनके नाम 170 विकेट हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो 9 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. वहीं, आईपीएल में उनका अच्छा-खासा अनुभव है. 141 मैचों में उनके नाम 136 आईपीएल विकेट्स हैं.
आखिरी तीन मैचों के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.