क्‍या अब BJP के साथ जाएंगे, दादा को भारत रत्‍न म‍िलने के बाद बोले जयंत चौधरी- किस मुंह से इनकार करूं…

admin

क्‍या अब BJP के साथ जाएंगे, दादा को भारत रत्‍न म‍िलने के बाद बोले जयंत चौधरी- किस मुंह से इनकार करूं...



लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद उनके पोते और रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वो देश की भावना को समझते हैं. BJP के साथ जाने के सवाल पर उन्‍होंने कह दिया कि आज मैं किस मुंह से इंकार करूं. कोई कसर नहीं रही.

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सीट, चुनाव की बात करना आज के दिन को छोटा करने के बराबर होगा. पीएम ने देश के दिल को जीतने का काम किया है.

एनडीए के साथ जाने के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि आज एनडीए के साथ जाने की कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन किस मुंह से इनकार किया जाए, कोई कसर रह गई हो तो बताओ. सीटों की कोई बात मैं अभी किसी के साथ नहीं करूंगा. न ही पीएम से करूंगा और न ही बीजेपी के किसी व्‍यक्ति से करूंगा.

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या अब वो एमएसपी की मांग और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे से हट जाएंगे, तो उन्‍होंने कहा कि ये एक सजग प्रयास होता है. भारत सरकार ने किसानों के प्रति भाव प्रदर्शित किया है और वह अच्‍छा है.

12 तारीख को रालोद एनडीए का हिस्‍सा बनेगा, इस पर उन्‍होंने कहा कि ये ओमप्रकाश राजभर जी को ज्‍यादा पता होगा.
.Tags: BJP, Jayant Chaudhary, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 14:53 IST



Source link