सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला अब तक केवल टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है. लेकिन जल्द ही इस एलिफेंट रिजर्व के रूप में भी एक नई पहचान मिलेगी. प्रदेश सरकार ने एनटीसीए को जारी किए बजट में से एक बड़ा हिस्सा इस हाथी रिजर्व के लिए भी सौगात के तौर पर दिया है. इससे तराई एलिफेंट रिजर्व के धरातल पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है.
22 अक्टूबर 2022 को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच व शाहजहांपुर के जंगलों की मिलाकर तराई हाथी रिजर्व घोषित किया गया था. बीते साल 6 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के दौरे के दौरान तराई हाथी रिजर्व का औपचारिक उद्घाटन भी किया था. इसके बाद से ही हाथी रिजर्व के काम काज जमीनी स्तर पर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. 2023-24 के बजट में सूबे की सरकार ने तराई हाथी रिजर्व के लिए खास फंड की व्यवस्था की है.
तराई एलिफेंट रिजर्व को मिला 48.94 करोड़ का बजटतराई एलिफेंट रिजर्व कुल 4 जिलों के तकरीबन 307280 हेक्टेयर वन क्षेत्र को मिला कर बनाया गया है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व का 73025 हेक्टेयर जंगल भी इसमें शामिल है. हाल ही में घोषित हुए बजट में प्रदेश सरकार ने एनटीसीए को आवंटित बजट के 350 करोड़ रुपए में से 48.94 करोड़ रुपए से तराई एलिफेंट रिजर्व को दिया है. ऐसे में तराई हाथी रिजर्व के साथ ही साथ पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की तस्वीर भी संवरने की उम्मीद जताई जा रही है.
हाथियों के उत्पात पर लगाम की तैयारीपीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज नेपाल से आए हाथियों से सबसे अधिक प्रभावित रहती है. हर साल नेपाल से आए हाथियों का झुंड बाराही रेंज से सटे इलाकों में जमकर उत्पात मचाते हैं. बीते साल सैकड़ों किसानों की फसल उजाड़ने के साथ ही साथ हाथियों के झुंड ने दो किसानों को भी मौत के घाट उतार दिया था. बराही रेंज में हाथियों के सुचारू आवागमन के लिए कॉरिडोर बनाया जाना है. कॉरिडोर बनने के बाद कम से कम हाथी-मानव संघर्ष की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
टाइगर रिजर्व को भी मिलेंगे संसाधनतराई हाथी रिजर्व को मिले बजट से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र में भी तमाम काम कराए जाने है. इसके साथ ही साथ संसाधनों की कमी से जूझ रहे पीलीभीत टाइगर रिजर्व को संसाधन मिलने की उम्मीद भी अब जाग गई है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 13:07 IST
Source link