बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: The Kapil Sharma Show की कास्ट हर घर में पसंद की जाती है. इस पॉपुलर शो में सुमोना चक्रवर्ती के कैरेक्टर ‘भूरी’ का अलग ही जलवा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि द कपिल शर्मा शो से पॉपुलर होने वाली सुमोना चक्रवर्ती एक गंभीर बीमारी की आखरी स्टेज से जूझ रही हैं. इस बीमारी को एंडोमेट्रियोसिस कहा जाता है, जिसका पुख्ता इलाज अभी डॉक्टर ढूंढ रहे हैं. एंडोमेट्रियोसिस बीमारी का खुलासा The Kapil Sharma Show की सुमोना चक्रवर्ती ने खुद सोशल मीडिया पर किया था. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के कारण महिलाओं को बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है. आइए, एंडोमेट्रियोसिस बीमारी के लक्षण और स्टेज के बारे में जानते हैं.
Sumona suffering from Endometriosis: एंडोमेट्रियोसिस बीमारी क्या है?वेबएमडी के मुताबिक, एंडोमेट्रियम टिशू गर्भाशय के अंदर विकसित होता है, जिसे एंडोमेट्रियल इंप्लांट कहा जाता है. लेकिन जब गर्भाशय के बाहर एंडोमेट्रियम-टाइप टिशू विकसित हो जाता है, तो उसे एंडोमेट्रियोसिस कहा जाता है. ये एंडोमेट्रियम-टाइप टिशू एंडोमेट्रियम की तरह ही मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान जमा होता है और गिरने लगता है. लेकिन उसे बाहर जाने का रास्ता नहीं मिलता, जिस कारण पेट या पेल्विस के आसपास इसके जमने से इंफ्लामेशन, सिस्ट आदि बनने लगते हैं.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Symptoms of Endometriosis: एंडोमेट्रियोसिस के लक्षणशारदा हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना मेहता के मुताबिक एंडोमेट्रियोसिस शरीर को तोड़ने वाली बीमारी है. जिसके कारण निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द
पीरियड्स के 1-2 हफ्ते के आसपास ऐंठन होना
माहवारी के बीच में ब्लीडिंग
कमर के निचले हिस्से में दर्द
पेशाब या पेट साफ करने के दौरान दर्द
बांझपन के कारण मां ना बन पाना
इंटरकोर्स के दौरान दर्द, आदि
ये भी पढ़ें: बीमारी के मारे, ये सितारे: Mirzapur के ‘ललित’ की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर ने समझा था गैस का दर्द, आप जान लें सही लक्षण
Endometriosis Stages: एंडोमेट्रियोसिस की होती हैं 4 स्टेजवेबएमडी के मुताबिक, एंडोमेट्रियोसिस की निम्नलिखित स्टेज होती हैं. जैसे-
स्टेज 1: यह एंडोमेट्रियोसिस की शुरुआत होती है, जिसमें पेल्विस या पेट के अंगों व टिशू के ऊपर छोटे इंप्लांट, छोटे घाव या जख्म हो सकते हैं.स्टेज 2: इस स्टेज में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा इंप्लांट होते हैं और यह टिशू के ज्यादा गहराई में पहुंच जाते हैं.स्टेज 3: तीसरी स्टेज में कई गहरे इंप्लांट हो जाते हैं. जिसके कारण एक या दोनों ओवरी पर छोटे-छोटे सिस्ट बनने लगते हैं. इसके साथ ही adhesion नामक स्कार टिशू के मोटे बैंड बनने लगते हैं.स्टेज 4: यह एंडोमेट्रियोसिस की आखरी और सबसे गंभीर स्टेज होती है. जिसमें बहुत ज्यादा गहरे इंप्लांट और adhesion हो जाते हैं. इसके साथ ही एक या दोनों ओवरी पर बड़े-बड़े सिस्ट विकसित हो जाते हैं. The Kapil Sharma Show की कास्ट सुमोना चक्रवर्ती भी इसी स्टेज का सामना कर रही हैं.
Treatment of endometriosis: एंडोमेट्रियोसिस का इलाजहेल्थलाइन के मुताबिक, डॉक्टर्स अभी एंडोमेट्रियोसिस का पुख्ता इलाज ढूंढ रहे हैं. लेकिन इसे मैनेज करने के लिए दवाएं, सर्जरी और घरेलू उपायों की मदद ली जाती है. एंडोमेट्रियोसिस के मरीज को हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.