Varanasi sting in this PM Modi scream post office made this new record – News18 हिंदी

admin

Varanasi sting in this PM Modi scream post office made this new record – News18 हिंदी



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. यहां नारी ने अपनी शक्ति बता दी है. महिलाओं ने छोटी छोटी बचत कर अरबों रुपए का कारोबार कर दिया है. अब महिलाएं, स्थानीय प्रशासन और डाक विभाग फूले नहीं समा रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. ऐसी ही एक योजना है ‘महिला सम्मान बचत पत्र’. ये योजना 2023 में शुरू हुई थी. भारतीय डाक घर में महिलाओं को छोटी छोटी बचत करना थी. पूरे यूपी में दस माह में 72 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इस स्कीम में 6.36 अरब रूपये का निवेश किया है. इसमें वाराणसी सबसे आगे रहा.

6.36 अरब रूपये की बचतडाक विभाग के आकंड़ों के मुताबिक, वाराणसी परिक्षेत्र में 10 महीनों में 18,721 महिलाओं ने निवेश किया है. यह आंकड़ा यूपी में दूसरे जिलों से कई ज्यादा है. पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया वाराणसी परिक्षेत्र में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ में 18,721 महिलाओं ने 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है.

ये भी पढ़ें- काशी के पंडितों ने निकाला ‘शुभ मुहूर्त’, लवर को कर दें प्रपोज, बन जाएगी बात

महिलाओं को लाभकृष्ण कुमार यादव ने बताया डाक विभाग महिला सम्मान और सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है. महिलाओं को इन योजनाओं के प्रति जागरुक कर उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है. ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से भी सशक्त बनें. इसमें ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ और ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ जैसी योजनायें मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

आप भी कमा सकती हैं लाभमहिला सम्मान बचत पत्र में पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.5 फीसदी का त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है. इस योजना में 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है.
.Tags: PM Modi Varanasi Visit, Up news today, Varanasi news, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 19:40 IST



Source link