UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 60,244 सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

admin

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 60,244 सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



हाइलाइट्ससिपाहियों की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 10 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंयूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगेलखनऊ. यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 10 फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेंगे. बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अब सभी 75 जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी. पहले 69 जिलों में प्रवेश परीक्षा होनी थी.

गौरतलब है कि 60,244 पदों के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिसके बाद करीब 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है. पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 17, 18 फरवरी को 2377 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी. आवेदकों की बड़ी संख्या को देखते हुए एक दिन में दो पालियों में प्रवेश परीक्षा होगी.

नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों की मुख्यालय से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू होगा और फिर सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
.Tags: Lucknow news, UP policeFIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 09:37 IST



Source link