हरिकांत शर्मा/आगरा: 6 फरवरी से शाहजहां और मुमताज का 369वां उर्स शुरू हो रहा है. ऐसे में मंगलवार दोपहर से 8 फरवरी सूर्यास्त तक ताजमहल में सभी देशी-विदेशी सैलानियों का प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा. साल भर में सिर्फ शाहजहां और मुमताज के उर्स के मौके पर ताजमहल के भीतर तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्र सभी पर्यटकों के लिये खोली जाती हैं. इन कब्रों को देखने के लिये देसी-विदेशी पर्यटक लंबे समय से इंतजार करते हैं.
शाहजहां और मुमताज का उर्स मंगलवार से शुरू हो रहा है. जो की तीन दिनों तक चलाया जाएगा. तीनों दिन अलग-अलग रस में अदा की जाती है. घुशल, संदिल और चादरपोशी की जाती है. पूरे साल में सिर्फ एक बार शाहजहां और मुमताज के उर्स पर ताजमहल तहखाने के भीतर मौजूद असली कब्र आम लोगों के लिये खोली जाती है.इन क़ब्रो को देसी-विदेशी पर्यटक देखने के लिए पहले से ही इंतजार करते हैं. इस दौरान ताजमहल के भीतर नमाज अदा करने के बाद आम लोगों की एंट्री निशुल्क खोल दी जाती है.
शाहजहां को चढ़ाई जाएगी दुनिया की सबसे लंबी चादरआखिरी दिन यानी की 8 फरवरी को शाहजहां और मुमताज को दुनिया की सबसे लंबी चादर चढ़ाई जाती है. इस चादर की लंबाई 1560 मीटर है. हर साल यह चादर की लंबाई बढ़ती रहती है. जिसमें हिंदू-मुस्लिम सिख इसाई सभी कपड़ा देते हैं. जब यह चादर चढ़ाई जाती है तो ताजमहल के दक्षिणी गेट से शाहजहां मुमताज की कब्र तक एक लंबी चादर होती है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है.
.Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 19:23 IST
Source link