India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का टारगेट दिया है. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं, अक्षर पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सके. तीसरे दिन के खेल के दौरान स्टैंड्स में एक शख्स दिखाई दिया, जिसने हेलमेट पहना हुआ था. इस शख्स को जैसे ही कैमरामैन ने दिखाया सबका रिएक्शन देखने लायक था.
हेलमेट पहने शख्स का फोटो वायरल
क्रिकेट के मैदान की कई मजेदार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला. मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक ऐसा शख्स स्टैंड्स में नजर आया, जिसने हेलमेट पहना हुआ था. यह शख्स हेलमेट पहनकर मैच देख रहा था. इसका फोटो काफी वायरल हो रहा है. इस तरह के और भी कई मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
भारत ने दिया 399 रन का टारगेट
पहली पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 253 रन पर ऑलआउट करने के बाद दूसरी पारी में भारत 255 रन पर सिमट गया. पहली पारी से मिली 143 रन की अहम बढ़त के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 399 रन का टारगेट दिया है. आखिरी विकेट रविचंद्रन अश्विन का रहा. उन्होंने 29 महत्वपूर्ण रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल सीरीज का पहला शतक लगाते हुए 104 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अक्षर पटेल के बल्ले से 45 रन निकले.
भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल
इस मैच में भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. हालांकि, 399 रन का टारगेट चेज करना आसान नहीं रहने वाला है, इंग्लैंड की बैजबॉल शैली के आगे यह छोटा पड़ता भी नजर आ सकता है. बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, जिनमें बेन स्टोक्स, ओली पोप के शानदार बोल्ड भी शामिल थे. वहीं, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों की ऐसा ही कुछ करके दिखाना होगा.