शाश्वत सिंह/झांसी : योगी सरकार हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंच प्रदान करने के मकसद से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बुनकर बहबूदी फंड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन 06 से 19 फरवरी तक अर्बन हाट झांसी में किया जाएगा. विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस प्रदर्शनी में देश एवं प्रदेश के बुनकरों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जाएगा.
झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के डॉ. उत्तीर्ण वीर सिंह ने बताया कि झांसी सर्किल के अन्तर्गत आने वाले जनपद झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा तथा ललितपुर के हथकरघा बुनकरों के हैण्डलूम मार्क योजना एवं हैण्डलूम मार्क मोबाइल ऐप के अर्न्तगत पंजीकरण कराने में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये निर्देशित किया गया है. इसके तहत सहायक निदेशक वस्त्र समिति क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर से समन्वय स्थापित कर इस एक्सपो में वस्त्र समिति को 01 स्टाल उपलब्ध कराते हुये पंजीकरण से सम्बन्धित कार्यवाही ऑन स्पाट पूरा करने के लिए कहा गया है.
हथकरघा बुनकरों को किया जा रहा अवेयरझांसी और चित्रकूट मंडलों के हथकरघा बुनकरों को इस एक्सपो में हैण्डलूम मार्क पंजीकरण योजना एवं हैण्डलूम मार्क मोबाइल एप योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने और उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. एक्सपो से जुडी किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए बुनकर पावरलूम निरीक्षक और मेला प्रभारी सच्चिदानन्द पाण्डेय से उनके मोबाइल नम्बर 8957466695 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 13:13 IST
Source link