बिहार के रास्‍ते बंगाल जा रहा था कंटेनर, यूपी पुलिस ने रोका तो चलने लगीं गोलियां, और फिर…

admin

बिहार के रास्‍ते बंगाल जा रहा था कंटेनर, यूपी पुलिस ने रोका तो चलने लगीं गोलियां, और फिर...



कुशीनगर. एक कंटेनर में गोवंशीय पशुओं को भर कर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहे तस्करों को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस की टीम ने जब इस कंटेनर को रोकना चाहा तो उसमें सवार पशु तस्‍करों ने पहले तो बैरिकेडिंग तोड़ी और फिर गन्‍ने के खेत में जा छिपे. लेकिन जब पुलिस ने उन्‍हें घेरा तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों को पैरों में गोली लगी है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इन तस्‍करों के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

तस्करों के पास से 30 गोवंशीय पशु, 3देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. तीनों पशु तस्करों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. कुशीनगर के तरयासुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ बदमाश एक कंटेनर से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर बिहार जाने वाले हैं. इसके बाद कुशीनगर के कई थानों की पुलिस टीमें तरयासुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी पर पहुंच गई.

नेशनल हाईवे पर जब कंटेनर को रोकना चाहा तोपुलिस टीमें NH 28 पर वाहनों की जांच करने लगीं. इस दौरान एक कंटेनर आता दिखा तो पुलिस टीम ने उसे रुकने में इशारा किया. तो उसमें सवार लोग कंटेनर लेकर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया तो वे कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ा करके गन्ने के खेत में छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे.

पुलिस की कार्रवाई में 2 पशु तस्‍कर हुए घायलपुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में गन्ने के खेत में छिपे दो पशु तस्करों को गोली लगी जिसके बाद दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान गन्ने के खेत में छिपे उसके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार किया गया. पशु तस्करों के पास से दो देशी तमंचा , कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार पशु तस्कर जुनैद मेरठ का नसीम शाहजहांपुर का और बिलाल अमरोहा का निवासी है. तीनों पर यूपी के कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गोली लगने से घायल दोनों पशु तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरे को जेल भेज दिया गया है.
.Tags: Bihar News, Cattle Smuggling, Cow Smuggler Arrested, Crime news of up, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Up crime news, UP police, West bengalFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 22:16 IST



Source link