रिपोर्ट-रजत भट्टगोरखपुर. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार का नया अवसर दे रही है. 4 फरवरी को गोरखपुर में रोजगार मेला लग रहा है. इसका नाम है ऑन द स्पॉट जॉब मेंगा इवेंट. इसमें देश की नामी गिरामी कंपनियां आ रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस रोजगार मेले के जरिए 20 हजार युवाओं के लिए नौकरी का रास्ता खुलेगा.
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में 4 फरवरी को मंडलीय रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इसमें लगभग 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी और युवाओं की क्षमता और योग्यता के मुताबिक प्लेसमेंट देगी. युवाओं को भी रोजगार का एक बेहतर अवसर मिल सकेगा.
लोकल से लेकर इंटरनेशनल कंपनी तक में मौका‘ऑन द स्पॉट जॉब’ इवेंट में स्थानीय से लेकर बहुराष्ट्रीय स्तर तक की कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी. इस मेले में लगभग 1 दिन में 20 हजार युवाओं को नौंकरी दिलाने का लक्ष्य है. मेले में 150 कंपनियों के आने की उम्मीद है. मेले में सभी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले 2021 और 22 में आयोजित रोजगार मेले में लगभग 7176 युवा को नौकरी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं लगा सकेंगे पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर, पहले लेना होगा अपाइंटमेंट, जानिए कहां और कैसे करना होगा एप्लाय
टाटा, हनीबेल, डिक्स में रोजगार का अवसर4 फरवरी को होने वाले मंडलीय रोजगार मेले की तैयारी के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा ने महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के जिलाधिकारी के साथ बैठक की. कई अधिकारी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार मेले का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसमें आएं और रोजगार पा सकें. मेले में आने वाले युवाओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे. कमिश्नर ने बताया रोजगार मेले में टाटा, हनीबेल, डिक्स सहित कई कंपनियां शामिल होंगी.
.Tags: Career Guidance, Employment News, Gorakhpur city news, Local18FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 23:55 IST
Source link