virat kohli is out of india may miss last three test matches against england says reports | IND vs ENG: भारत में नहीं हैं विराट कोहली? आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर! आया बड़ा अपडेट

admin

virat kohli is out of india may miss last three test matches against england says reports | IND vs ENG: भारत में नहीं हैं विराट कोहली? आखिरी तीन मैचों से भी रहेंगे बाहर! आया बड़ा अपडेट



Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला लिया. BCCI को सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान करना है. इससे पहले कोहली को लेकर खबर है कि उनके सीरीज के आखिरी तीन मैचों में खेलने पर सस्पेंस है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला, जिन्हें कोहली की जगह पर स्क्वॉड में जगह मिली थी.
देश से बाहर हैं कोहली?क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली फिलहाल भारत से बाहर हैं, जिससे इस बात पर सवालिया निशान है कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट खेलेंगे. रिपोर्ट में कहा गया, ‘स्टार बल्लेबाज फिलहाल देश से बाहर है, जिससे बचे हुए मैचों में उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है.’ बता दें कि कोहली ने सीरीज की शुरुआत से पहले BCCI से बातचीत कर निजी कारणों के चलते दो टेस्ट मैचों से हटने का फैसला किया था. BCCI ने इसके लिए उन्हें अनुमति भी दे दी थी.
सीरीज में 1-0 से पीछे भारत
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से पीछे है. हैदराबाद में हुआ पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम 28 रन से किया. भारत को पहली पारी में 190 रन की बड़ी बढ़त मिलने के बाद भी टीम मैच हार गई थी. दूसरी पारी में टेस्ट डेब्यू कर रहे इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली ने भारत के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला दिन भारत के नाम रहा.
दूसरे टेस्ट के पहले यशस्वी ने मचाई तबाही
युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भयंकर तबाही मचाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन अश्विन (5 रन) के साथ वह भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं. यशस्वी ने पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 17 चौके और 5 छक्के जड़े. यशस्वी अपने इंटरनेशनल करियर के पहले दोहरे शतक से मात्र 21 रन दूर हैं. वहीं, भारत की नजरें इस मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा.



Source link