Ajaz Patel got emotional after taking 4 wicket in Birthplace Mumbai Test This is what dreams are made of IND vs NZ | IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में ‘Local Boy’ ने मचाया गदर, टीम इंडिया के लिए बना सिरदर्द

admin

Share



मुंबई: भारत की आर्थिक मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी 4 विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं.
एजाज ने मचाया गदर
एजाज पटेल ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च 4 विकेट झटके. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 221 रन बना लिए. एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और खेल के पहले दिन 4 विकेट लेना काफी खास है.’ 

‘होमटाउन में खेलने की खुशी’
एजाज पटेल ने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि 4 विकेट ले सका और मुझे अपने होमटाउन में होने की खुशी है. वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है.’ भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया. 

मयंक को आउट नहीं कर सके एजाज
8 साल की उम्र में न्यूजीलैंड जा बसे एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा. भारतीय टीम हालांकि मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रन की पारी से वापसी करने में कामयाब रही. 

अभी काम बाकी है: एजाज
एजाज पटेल ने कहा, ‘अभी मेरा आधा काम ही हुआ है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए 6 विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें. मैच इस वक्त बराबरी पर है. कल का दिन अहम होगा. कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है.’ 



Source link