झांसी में बनेगी वर्ल्ड क्लास इंडस्ट्रियल सिटी! सीएम के सलाहकार तीन दिन तक करेंगे मंथन

admin

झांसी में बनेगी वर्ल्ड क्लास इंडस्ट्रियल सिटी! सीएम के सलाहकार तीन दिन तक करेंगे मंथन



शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार केशव वर्मा की टीम तीन दिनों के झांसी दौरे पर पहुंच चुकी है. केशव वर्मा 1974 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और साबरमती रिवर फ्रंट योजना को अमली जामा पहनाने में बतौर नगर आयुक्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.

झांसी दौरे के पहले दिन सीएम के सलाहकार केशव वर्मा ने कमिश्नरी सभागार में बीडा के सीईओ अमृत त्रिपाठी सहित स्थानीय प्रशासन और सम्बंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीडा के प्रस्तावित क्षेत्र और इससे संबंधित आधारभूत जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से विशेषज्ञ टीम के सामने प्रस्तुत की गई. बीडा की रूपरेखा और यहां प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. निवेश से जुड़े प्रस्ताव, जमीन अधिग्रहण में अब तक हुई प्रगति और बीडा के कार्यालय, स्टाफ आदि को लेकर भी जानकारियां दी गयी.

3 दिनों में मास्टर प्लान होगा तैयारबुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को वर्ल्ड क्लास इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. गुरुवार को शुरू हुई तीन दिनों की बैठक में क्षेत्र भ्रमण, स्टेक होल्डर्स से सम्बंधित जानकारियां, प्रस्तावित परियोजनाओं, विभागीय समन्वय, जमीन अधिग्रहण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होनी है और उसके बाद मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 22:57 IST



Source link