Success Story-Hanuman temple priest Kush Kumar Pandey clear BPSC Lecturer exam – News18 हिंदी

admin

Success Story-Hanuman temple priest Kush Kumar Pandey clear BPSC Lecturer exam – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलियाः कहते हैं कि प्रयास कभी बेहार नहीं जाता है. बलिया के रहने वाले कुश कुमार पांडेय पर यह कहावत एकदम सटीक बैठती है. उन्‍होंने तमाम परीक्षा में असफलता हाथ लगने के बावजूद भी प्रयास जारी रखा. आखिरकार मंदिर में पुजारी का काम करते करने वाले कुश कुमार पांडेय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बन गए हैं.

बलिया के हनुमान मंदिर के पुजारी कुश कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर में पूजा और सेवा हमारा परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी करता आ रहा है. पूजा पाठ के साथ में नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था, लेकिन कई साल तक सफलता नहीं मिली. हालांकि मैंने हिम्‍मत नहीं हारी और अपनी तैयारी जारी रखी. इस बीच मेरा बीपीएससी के माध्यम से बीआई 2 में बिहार में संस्कृत में इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद चयन हुआ है.

पुजारी से प्रवक्ता तक का सफरबलिया टीडी कॉलेज चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी कुश कुमार पांडेय ने बताया कि मेरी प्राथमिक पढ़ाई बलिया से ही शुरू हुई. यहीं से मैंने हाई स्कूल और इंटर किया है. इसके बाद मथुरा से शास्त्री (बीए) और आचार्य (एमए संस्कृत) की पढ़ाई की है. करीब सात साल मथुरा में रहकर शिक्षा की और फिर बलिया अपने हनुमान जी के शरण में आ गए. इसके बाद बलिया से बीएड कर सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गए. हालांकि कई साल तक सफलता नहीं मिली. हमने धैर्य बनाए रखा और आखिरी में हनुमान जी की सेवा करने से मेरी किस्‍मत चमक गई. साथ ही बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय रामलला के भक्त भगवान हनुमान को ही देता हूं. उनके ही चरणों में रहकर मुझे सफलता मिली है. कुश कुमार पांडेय ने बलिया के युवाओं से कहा है कि असफलता से हार न मानें बल्कि अपना प्रयास जारी रखें. एक न एक दिन सफलता जरूर कदम चूमेगी.

.Tags: Ballia news, BPSC, BPSC exam, Lord Hanuman, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 17:31 IST



Source link