रात में फॉर्म हाउस से आई अजीब आवाज, घरों में दुबक गए लोग, टॉर्च लगाकर देखा तो सूख गई जान

admin

रात में फॉर्म हाउस से आई अजीब आवाज, घरों में दुबक गए लोग, टॉर्च लगाकर देखा तो सूख गई जान



संदीप मिश्रा. सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बाघ भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनींद्र अवस्थी के फॉर्म हाउस में घुस गया. यह पूरा मामला नैमिषारण्य थाना क्षेत्र का है. बाघ के फॉर्महाउस में होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई. फॉर्म हाउस के आसपास रहने वाले लोग अपने-अपने घरों में घुस गए. टॉर्च की रोशनी में जब फॉर्म हाउस के चौकीदारों ने बाघ को तलाशा तो उसे पेड़ों के बीच बैठा पाया. टॉर्च की रोशनी पड़ते ही बाघ इधर-उधर घूमने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी फॉर्म हाउस पर पहुंच गए.

वन विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ बाघ को भगाने के लिए शोर मचाने लगे लेकिन टाइगर वहीं आराम से बैठा रहा. फार्म हाउस में देर रात बाघ की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बताते हैं कि वन विभाग के अधिकारियों को सुबह ही बाघ के होने की सूचना दी गई थी लेकिन उन्होंने अनदेखा करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की.

नोटों से भरा बैग लेकर सिपाही पहुंचा होटल, दरवाजा खटखटाया, पीछे से आ गई पुलिस, और फिर…

अब जब बाघ का वीडियो सामने आ गया है, तो वन विभाग गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत देने में जुटा हुआ है. फिलहाल बाघ अभी बीजेपी नेता मुनींद्र अवस्थी के फॉर्म हाउस के आसपास ही है.
.Tags: Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 24:37 IST



Source link