Jhansi yogi cabinet minister baby rani maurya gets emotional while watching parade – News18 हिंदी

admin

कौन हैं पूर्वा राणा...? विक्की जैन से क्या है कनेक्शन? अंकिता लोखंडे के पति संग रोमांटिक पोज देकर बटोरी सुर्खियां



शाश्वत सिंह/झांसी: क्रांति और शौर्य की भूमि झांसी में 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए. झांसी के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई और परेड की सलामी ली. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसएसपी राजेश एस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया.

इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के अफसर और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. पुलिस लाइन में परेड के बाद बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. परेड में कुल 8 टोलियों ने हिस्सा लिया जिनमें 4 टोली महिलाओं की थी. मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह परेड इस बात की साक्षी है कि आधी आबादी भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती है. उन्होंने कहा की हमारा संविधान भगवान राम के आदर्शों पर चलता है. जिस प्रकार भगवान राम सबके थे वैसे ही हमारा संविधान भी दलित, शोषितों, वंचितों महिलाओं सभी के लिए है.

भावुक हुई मंत्रीपरेड को देखकर मंत्री बेबी रानी मौर्य भावुक हो उठी. उन्होंने कहा,  ‘परेड में सलामी लेना उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल है.  कई वर्षों पहले उनके ससुर भी झांसी में बतौर एसएससी तैनात थे. वह भी किसी मंत्री की अगवानी करते थे. आज उनकी बहू बतौर मंत्री परेड की सलामी ले रही है. यही लोकतंत्र और गणतंत्र की ताकत है’.
.Tags: Local18, Republic dayFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 10:30 IST



Source link