shoaib malik contract terminated from bangladesh premier league know fortune barishal owner latest update | Bangladesh Premier League: शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट हो गया खत्म? ‘फिक्सिंग’ की खबरों के बीच फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा अपडेट

admin

shoaib malik contract terminated from bangladesh premier league know fortune barishal owner latest update | Bangladesh Premier League: शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट हो गया खत्म? 'फिक्सिंग' की खबरों के बीच फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा अपडेट



Shoaib Malik, Fortune Barishal: बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फॉर्च्यून बारिशल ने मैच फिक्सिंग के संदेह में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थीं. इसको लेकर शोएब की फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल के मालिक ने इन खबरों का खंडन करते हुए बड़ा अपडेट दिया है. टीम के मालिक मिजानुर रहमान ने एक आधिकारिक वीडियो में इस बात की पुष्टि की कि शोएब के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की खबरें झूठी हैं. बता दें कि इस ऑलराउंडर ने एक मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं. 
कॉन्ट्रैक्ट ओवर होने की खबरें आई थीं  26 जनवरी की सुबह बांग्लादेश मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें सामने आईं कि मैच फिक्सिंग के संदेह में फ्रेंचाइजी ने शोएब के साथ करार खत्म करने का फैसला किया है. दरअसल, शोएब मलिक बंगलदेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए खेल रहे हैं. पाकिस्तान के इस घातक ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट के मीरपुर चरण में बीपीएल 2024 में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए 3 मैच खेले. इस दौरान एक मैच में उन्होंने एक ओवर में 3 नो बॉल फेंकी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ का दावा किया जाने लगा.



Source link