Dogs fatally attack a young man in Noida – News18 हिंदी

admin

Dogs fatally attack a young man in Noida – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट में स्थित सुपरटेक इको विलेज – वन सोसाइटी में दो दिन पहले रात करीब 10 बजे डेयरी से दूध लेकर वापस लौट रहे युवक पर सोसाइटी में मौजूद आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसके बाद किसी तरह बचकर निकले युवक का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि गनीमत रही की फैजल उर्फ प्रिंस को किसी कुत्ते ने काटा नहीं. जबकि जमीन पर गिरने के कारण फैजल के हांथ की उंगलियों और घुटने में चोट आ गई. युवक ने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए हैं. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. हर तीसरे दिन कहीं न कहीं स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटने की खबर आती रहती है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक इकोविलेज वन सोसाइटी में दो दिन पहले मंगलवार को की रात करीब 10 बजे आवारा कुत्तों के आतंक सीसीटीवी सामने आया है, जोकि तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.कुत्तों द्वारा अटैक के दौरान फैजल उर्फ प्रिंस जमीन पर गिर गया, जिससे उसके हांथ की उंगली और घुटना घायल हो गया. वहीं दूसरा मामला अजनारा होम्स सोसाइटी में 11 वर्षीय बच्ची पर खेलते समय आवारा कुत्तों ने हमला किया हालांकि वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्ची को बचा लिया.

घायल युवक ने सोसाइटी की सिक्योरिटी पर लगाए गंभीर आरोपफैजल से फोन पर हुई बात में बताया कि वो सुपरटेक इको विलेज वन के टॉवर B- 9 में रहते है. और किसी निजी कंपनी में एचआर की जॉब करते हैं. मंगलवार को हुई उनके साथ घटना के समय सोसाइटी के अंदर ही स्थित डेयरी से दूध लेकर वापस लौट रहे थे, तभी वहां मौजूद एक कुत्ते ने इनपर भौंकना शुरू किया. जिसके बाद और दो कुत्ते आ गए, और इनपर अटैक करने लगे. लेकिन गनीमत रही उन्हें काट नहीं पाए, इसके साथ ही उन्होंने बताया उस समय वहां मौजूद कोई गार्ड नहीं था. अगर होता तो शायद घटना नहीं होती. इससे पहले भी इसी तरह उनपर आवारा कुत्ते दो बार अटैक कर चुके हैं. सोसाइटी में सिक्योरिटी को लेकर उन्होंने सवाल उठाए है.

अजनारा होम्स से भी आया मामला सामनेइसके साथ ही आपको बता दें कि गुरुवार को ग्रेनो वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स के निवासी जेपी शर्मा की बेटी जोकि 11 वर्षीय है, पार्क में खेलते समय सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने उसपर अटैक किया. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को किसी तरह बचा लिया. वरना ये बड़ा हादसा हो सकता था.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 13:07 IST



Source link