वाराणसी. ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने गुरुवार को दावा किया कि ‘मौजूदा ढांचे से पहले मंदिर था. ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार मंदिर का अवशेष है. पिलर भी मंदिर के थे जिन्हे दोबारा इस्तेमाल किया गया है. मंदिर के अवशेष देवनागरी, ग्रंथा तेलगु आदि के मिले हैं. रुद्र और जनार्दन आदि देवता के चिह्न मिले हैं.’
जैन ने दावा किया, ‘मंदिर के खम्बो का दौबारा इस्तेमाल किया गया. मंदिर होने के 32 से ज्यादा सबूत मिले हैं. ज्ञानवापी परिसर में खंभे हिन्दू मंदिर के हैं.’
ज्ञानवापी का पश्चिमी दीवार मंदिर का हिस्सा हिंदू पक्ष के वकील जैन ने दावा किया, ‘ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे में हिंदू देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां मिली हैं. 839 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट में स्वास्तिक और नाग देवता के निशान मिलने की बात सामने आई है. ढांचे से पहले मंदिर होने की बात भी है. एएसआई ने कहा है कि मौजूदा ढांचे के निर्माण से पहले वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था. यह एएसआई का निर्णायक निष्कर्ष है.’
.Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 21:35 IST
Source link