This competition will be very special for Ballia, this is how you are getting registration number – News18 हिंदी

admin

This competition will be very special for Ballia, this is how you are getting registration number – News18 हिंदी



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बालक और बालिका वर्ग के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग एक ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है, जो सीधे बालक और बालिकाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी है. जी हां साइकिल रेस प्रतियोगिता, जिसमें इनामों की भी बौछार होगी. प्रथम स्थान से लेकर छठवें स्थान तक को भी इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा. यह प्रतियोगिता शरीर को चुस्त और तंदुरुस्त बनाए रखने में मदद करती है. यह प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालक और बालिकाओं में उत्साह और उमंग भरने के उद्देश्य से हो रही  है.

जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहरलाल यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस खास प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जो शरीर में उमंग और उत्साह भरने के लिए बेहद जरूरी होती है. इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के बाद बच्चों में एक नई एनर्जी, उत्साह और उमंग देखने को मिलता है.

गणतंत्र दिवस पर खास रहेगी ये प्रतियोगिताजिले में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बालक/बालिकाओ का साइकिल रेस प्रतियोगिता सुबह 7.00 बजे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता स्टेडियम से शुरू होगी, जिसमें बालक वर्ग की रेस बासडीह रोड़ थाने तक होगीऔर बालिका वर्ग की रेस कांशी राम आवास टकरसन तक होगी. जिसके बाद वापस स्टेडियम तिराहे पर आ कर समाप्त समाप्त होगी.

पंजीकरण नंबर बेहद जरूरी, ऐसे करें आवेदनसाइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक बालक/बालिका दिनांक 25-01-2024 तक सायंकाल 4.00 बजे तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा कर, चेस्ट नम्बर प्राप्त कर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इन विजेताओं को मिलेगा इनामजिला क्रीड़ाधिकारी ने कहा कि बालक और बालिका दोनों वर्गों का उत्साह वर्धन करने के लिए खेल किट भी दिया जाएगा. दोनों वर्गों में प्रथम से लेकर छः स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. अन्य स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला खेल कार्यालय बलिया से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, Republic dayFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 15:26 IST



Source link