Students created app for farmers, will get information related to farming – News18 हिंदी

admin

Students created app for farmers, will get information related to farming – News18 हिंदी



रिपोर्ट- पीयूष शर्मामुरादाबादः मुरादाबाद में युवा किसान और कम अनुभवी किसानों के लिए एमआईटी के छात्र आगे आए हैं. उन्होंने एक ऐसा ऐप बनाया है जिसकी मदद से कम अनुभवी किसान भी आसानी से खेती-बाड़ी कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये ऐप सेंसर के जरिए बताएगा कि खेत में कितना बीज पानी और खाद डालना है. इससे किसान को अच्छा मुनाफा भी होगा और किसान डिजिटल भी हो जाएगा.

एमआईटी के छात्रों ने जो ऐप बनाया है उसकी तीन सब कैटिगरी हैं. किसान सेवा ऐप, टेक्नो फाइल्स वेबसाइट और हार्डवेयर तीनों ही एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए हैं. खेत में कितने बीज, खाद, पानी डालना है इसकी मात्रा सेंसर बताएगा. यह प्रोजेक्ट एमआईटी के चार छात्र सौम्या कौशिक, शाश्वत सिंघल, सृष्टि यादव, शुभम साहू ने बनाया है. छात्र शुभम साहू और सौम्या कौशिक का कहना है हमने देखा खेती करते समय किसानों को तरह-तरह की परेशानी होती हैं. इसलिए हमने यह प्रोजेक्ट बनाया है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में 15 से 20 दिन का समय लगा.

शिक्षकों ने की मददकंप्यूटर साइंस के डॉ मनीष गुप्ता ने बताया बीटेक सेकंड ईयर के चार छात्रों ने मिलकर किसानों के लिए बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया है. इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा. इन बच्चों ने बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया है.सबसे बड़ी बात यह है कि आजकल के युवा भी किसानों के हित के बारे में सोच रहे हैं और इतना अच्छा प्रोजेक्ट बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नर्मदा परिक्रमा शुरू, अद्भुत है इसका सफर, नदी के भरोसे निकल पड़ते हैं श्रद्धालु, सदावृत करता है मदद

किसान सेवा ऐपइस ऐप का नाम किसान सेवा रखा है. इसमें सभी आठ पैरामीटर की पूरी जानकारी मिलेगी. खाद में क्या-क्या कंटेंट हैं. पीएच के अलावा तापमान, खेत की नमी, वातावरण की नमी और इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी नाप कर बताएगा. इससे किसान शिक्षित होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे.

ऐप तक ऐसे पहुंचेंअब किसानों के लिए ये भी समझना जरूरी है कि इस ऐप तक कैसे पहुंचें. तो उन्हें सबसे पहले वेबसाइट खोलकर सेलेक्ट करना होगा कि कौन सी फसल किस मौसम में बोनी है. इसके बाद यह डाटा हार्डवेयर से सेंसर के माध्यम से कनेक्ट हो जाएगा. सेंसर लगातार बताता रहेगा कि खेत में कितना पानी है. फसल के हिसाब से जितने पानी की जरूरत होगी. उसकी पूर्ति होने पर ऑटोमेटिक वाल्व से पानी बंद हो जाएगा. फिर ऐप बीज और खाद के बारे में भी किसानों को बताएगा.
.Tags: Agriculture producers, Local18, Muradabad, Up news todayFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 20:56 IST



Source link