नई दिल्ली. पिछले कुछ सप्ताह से पर्वतीय हिमालयी राज्यों के साथ ही उत्तरी और पूर्वी भारत का अधिकांश हिस्सा कड़ाके की ठंड की चपेट में है. अधिकतम औन न्यूनतम तापमान औसत से कम होने की वजह से गलन से राहत नहीं मिल रही है. इसके अलावा घने कोहरे ने जीना मुहाल कर रखा है. कोहरे के कारण रेल और सड़क के साथ ही हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इन सबके बीच मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मतलब मौसम विज्ञानियों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के विज्ञानियों ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को घना से बहुत घना कोरा छाया रहेगा. इन प्रदेशों के लोगों को आने वाले 5 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मतलब यह कि इन प्रदेशों के लोगों को इस पूरे सप्ताह कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. इससे सामान्य जीवन के अस्त-व्यस्त होने की संभावना है. बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से पर्वतीय राज्यों के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.
UP Weather Update: दो डिग्री तक लुढ़का प्रदेश का तापमान, इस दिन से और बढ़ेगी ठंड
IMD का येलो अलर्टमौसम विभाग के विज्ञानियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम काफी खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में घना से बहुत घना कोहरा छाएगा. इसे देखते हुए आईएमडी ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे ने पहले से ही लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इसके साथ हवाओं ने गलन और बढ़ा दिया है, जिससे लोग रजाई में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
Dense to very dense fog conditions likely to continue to prevail over North India during next 4-5 days.
Cold day to severe cold day conditions likely to continue to prevail over North India during next 3 days and decrease in intensity thereafter. pic.twitter.com/XzIJ6lLXog
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 22, 2024
सीवियर कोल्ड की स्थितिइस समय पूरा उत्तर भारत कंप-कंपाने वाली ठंड की चपेट में है. मौसम विज्ञानियों ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों तक सीवियर कोल्ड (प्रचंड ठंड) की स्थिति बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आने वाले 4 से 5 दिनों तक भीषण ठंड पड़ेगी. बता दें कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
.Tags: Foggy weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 04:41 IST
Source link