गाजियाबाद. अगर आप दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जा रहे हैं तो ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) द्वारा जारी नया ट्रैफिक प्लान (New Traffic plan) देखकर ही निकलें. अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई भी की जाएगी. जिले में रैपिड रेल के निर्माण की वजह से नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जो आज से लागू हो गया है. नए ट्रैफिक प्लान में आवश्यक सामग्री की ढुलाई करने वाले वाहनों को छूट रहेगी.
एसएसपी पवन कुमार के अनुसार रैपिड रेल के निर्माण की वजह से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है,जिससे मुख्य मार्गों पर जाम लगता है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है. इससे राहत देने के लिए जगह जगह नो एंट्री जोन बनाए गए हैं. नए ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. नए प्लान के अनुसार शहर और लोनी क्षेत्र में भारी और माल वाहक वाहन और बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसके तहत भारी वाहन (छह पहिया) ट्रक, ट्रॉला, मिक्सर, कंटेनर, ट्रैक्टर का आवागमन सुबह 7 से 11 और शाम 4 से रात 10 बजे तक बंद रहेगा.
इन रूट्स पर ‘नो एंट्री’
– डीपीएस स्कूल मेरठ रोड से सिहानी गेट घूकना मोड़, मेरठ तिराहा की ओर– हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर चौराहे तक– आनंद विहार से डाबर तिराहा तक– एनएच 9/24 से इंदिरापुरम की ओर– काला पत्थर, मकनपुर एनआईबी अंडरपास से इंदिरापुरम की ओर– संतोष मेडिकल कट से गाजियाबाद शहर की ओर– विजयनगर तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर
इन रूटों पर सुबह 7 से रात 10 बजे तक नो एंट्री
– साजन मोड़ से चौधरी मोड़ घंटाघर होते हुए मेरठ तिराहे तक– नेहरू नगर फ्लाई ओवर से कालका गढ़ी की ओर– घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा की ओर– हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा होकर मेरठ तिराहा तक– ज्ञानी बॉर्डर से मोहनगर चौराहे की ओर– लोनी में पुलिस चौकी पुस्ता से लोनी की ओर– मेरठ की ओर शहर के अंदर से नहीं जा सकेंगे भारी वाहनभारी वाहन मोहन नगर होते हुए शहर के अंदर से मेरठ की ओर नहीं जा सकेंगे. ये भारी वाहन यूपी गेट से एनएच 9 से आत्माराम स्टील तिराहा, हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा होते हुए संचालित होंगे.
बसों के लिए ये रहेगा रूट
आनंद विहार व कौशांबी डिपो और साहिबाबाद डिपो से मेरठ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें बस अड्डों से निकलकर मोहननगर, मेरठ तिराहा होते हुए मोदीनगर से मेरठ जाएंगी.वहीं, आनंद विहार व कौशांबी डिपो से मुरादाबाद, बरेली मार्ग की ओर जाने वाली रोडवेड बसें बस अड्डे से निकलकर कौशांबी, डाबर, यूपीगेट, विजयनगर होकर एनएच 9 से जाएंगी. आनंद विहार व कौशांबी डिपो बुलंदशहर अलीगढ़ की ओर चलने वाली बसें कौशांबी, डाबर से एनएच 9 यूपी गेट, विजयनगर होकर लालकुआं से जीटी रोड होकर जाएंगी.
स्कूल व सिटी बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं
स्कूली बसों पर नो एंट्री का कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा. जबकि सिटी बस और मेट्रो फीडर सेवा की बसों पर पुराना बस अड्डा से कौशांबी बस अड्डा तक कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
पेट्रोलियम व गैस वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित
पेट्रोलियम व गैस वाहनों के आवागमन के लिए रात 10 से सुबह 7 बजे तक ही अनुमति रहेगी.– बंथला गैस डिपो से भोपुरा, हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए मेरठ की ओर जा सकेंगे.– बंथला गैस डिपो से भोपुरा, हिंडन एयर फोर्स गोल चक्कर, से राजनगर एक्सटेंशन होते हुए हापुड़ चुंगी डायमंड तिराहा होते हुए एनएच 9 पर जा सकेंगे.– गाजियाबाद शहर के अंदर आने केलिए इन ट्रकों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति करने की अनुमति होगी.
इन मार्गों पर रहेगा वन-वे
नए ट्रैफिक प्लान में होली चाइल्ड गोल चक्कर से कविनगर, राजनगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर वन वे रहेगा.वहीं, नेहरू नगर की ओर से होली चाइल्ड गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए फ्लाईओवर और कनावनी एलिवेटेड के नीचे वन वे रहेगा.
-ई रिक्शा व ऑटो के लिए भी नया रूट रहेगा
व्यस्त रूटों पर ई रिक्शा और ऑटो की ‘नो एंट्री’ रहेगी. जिसमें घंटाघर से पटेलनगर की ओर चलने वाले ई रिक्शा व ऑटो सुबह 8 से रात 8 बजे तक ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से ही जाएंगे।
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ghaziabad News, Traffic Alert, Traffic Police
Source link