Glenn Maxwell hospitalised now recovering after night Party in Adelaide cricket Australia investigation | ग्लेन मैक्सवेल ने देर रात की पार्टी, फिर अस्पताल में भर्ती! मामले की जांच में जुटा CA

admin

Glenn Maxwell hospitalised now recovering after night Party in Adelaide cricket Australia investigation | ग्लेन मैक्सवेल ने देर रात की पार्टी, फिर अस्पताल में भर्ती! मामले की जांच में जुटा CA



Investigation on Glenn Maxwell Reports : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बारे में रिपोर्ट है कि उन्हें देर रात तक एडिलेड में पार्टी करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अब इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) जांच में जुट गया है. 
पार्टी, शराब पी और अस्पताल में भर्ती!क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से जुड़ी घटना की जांच शुरू कर दी है जिन्हें पिछले हफ्ते एडिलेड में देर रात पार्टी करने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था. ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सवेल शराब पी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ का कंसर्ट देख रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. सीए ने कहा है कि उसे मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है.
जांच में जुटा सीए
‘क्रिकइन्फो’ के मुताबिक, सीए ने कहा कि उसे पिछले सप्ताह एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है और आगे की सूचना मांगी जा रही है. इस ऑलराउंडर ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह फिलहाल बिग बैश लीग (BBL) का हिस्सा हैं. मैक्सवेल ने पिछले हफ्ते फाइनल में जगह बनाने में असफल रहने के बाद बीबीएल टीम मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्हें 2-6 फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
टी20 सीरीज के लिए वापसी की उम्मीद
सीए ने कहा, ‘ये उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं देने से संबंधित नहीं है. ये फैसला बीबीएल के बाद और उनकी व्यक्तिगत प्रबंधन योजना के आधार पर लिया गया था. मैक्सवेल के टी20 सीरीज के लिए वापसी की उम्मीद है. इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी.’ मैक्सवेल को कुछ देर रुकने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. (PTI से इनपुट)



Source link