IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड की टीम जब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी तो उस दौरान मैदान पर टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से उसे सबसे बड़ा खतरा होगा. यहां बात विराट कोहली या रवींद्र जडेजा की नहीं हो रही है, बल्कि एक ऐसे क्रिकेटर की हो रही है जो इस टेस्ट सीरीज का सबसे बड़ा नायक साबित हो सकता है. दरअसल, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ही भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित होंगे. इंग्लैंड की टीम को विराट कोहली और रवींद्र जडेजा से ज्यादा खतरा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से होगा.
इंग्लैंड की टीम को इस भारतीय से बड़ा खतरादिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 28.59 की औसत से 88 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट झटके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने 34 बार पांच विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. पिछली बार जब साल 2021 में इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था तो उस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 32 विकेट झटके थे. रविचंद्रन अश्विन इस बार भी इंग्लैंड की टीम के लिए काल माने जा रहे हैं.
रविचंद्रन अश्विन से बचना होगा बेहद मुश्किल
भारतीय टीम टर्निंग पिचें तैयार करवाएगी जिस पर इंग्लैंड के खिलाड़ी जूझते नजर आ सकते हैं. टर्निंग पिच पर रविचंद्रन अश्विन और भी खतरनाक साबित होंगे. भारत की टर्निंग पिचों पर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. रविचंद्रन अश्विन के पास ऑफ स्पिन, लेग स्पिन, दूसरा और कैरम बॉल जैसी घातक स्पिन की वैराइटी है. ICC की मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं.
रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड्स
रविचंद्रन अश्विन ने 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट हासिल किए हैं और 3193 रन भी बनाए हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 124 है. रविचंद्रन अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने वनडे मैचों में 707 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 184 रन बनाए हैं. 197 IPL मैचों में रविचंद्रन अश्विन ने 171 विकेट हासिल किए हैं और 714 रन भी बनाए हैं.