अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ शहर के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. बल्कि मोबाइल से अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकता है . चारबाग रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित श्रेणी के टिकटों के लिए लंबी कतारों की बात किसी से छिपी नहीं है. इन लाइनों से यात्रियों को राहत देने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था. यात्रियों को इस ऐप के प्रति जागरूक करने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर इसका प्रचार किया गया.
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री अपने स्मार्ट फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर के माध्यम से यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते है. एप्लीकेशन में लॉग इन करने के लिए सबसे पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे अपना टिकट अपने आप जारी कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में अनारक्षित टिकट दो प्रकार से बुक किया जा सकता है.
मोबाइल से ऐसे करें टिकट बुकबुक एवं ट्रैवेल (पेपर लेस): इस प्रक्रिया के तहत आपका टिकट UTS एप्लीकेशन में सेव रहेगा और यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लाना अनिवार्य नहीं है. अनारक्षित पेपर लेस टिकट किसी प्रकार से कैंसिल नहीं किया जा सकेगा.
बुक एवं ट्रैवेल (पेपर): इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान इसका प्रिंट ले कर यात्रा करना अनिवार्य है. इस माध्यम से बुक हुए टिकट का प्रिंट यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM & CoTVM से लेना होगा. इस प्रकार के टिकटों का कैंसिल रेलवे टिकट काउंटर पर किया जायेगा.
बुकिंग से पहले जानें नियमयात्री इन दोनों ही माध्यमों से अपनी टिकट बुक कर सकते है. अपनी टिकट को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन से यात्रा आरंभ करने वाले स्टेशन और गंतव्य स्टेशन को लिख कर यात्रा के मार्ग का चयन करना होगा. न्यूनतम एक और अधिकतम चार यात्रियों(बच्चों सहित)के लिए टिकट बुक कर सकते है. अपना यात्रा टिकट बुक करते समय ट्रेन का प्रकार(मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट इत्यादि का भी चयन कर सकते है.
टिकट बुकिंग पर मिलेगा बोनसयूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से बुक किये गए सीजन टिकट (season ticket) के यात्रियों को अपना वास्तविक पहचान पत्र लेकर यात्रा करना अनिवार्य होगा. टिकट बुक करने के उपरांत बुकिंग के तीन घंटे के अन्दर या टिकट पर बुक किये गए गंतव्य स्टेशन के लिए पहली उपलब्ध ट्रेन से यात्रा आरम्भ करना अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया मे धनराशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है और इसमें R-wallet के रिचार्ज पर तीन प्रतिशत का बोनस भी मिलता है.
.Tags: Indian Railway news, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 24:07 IST
Source link