विकाश कुमार/ चित्रकूट: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर पूरे देश में राम भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में भगवान श्रीराम की साधना स्थली चित्रकूट में एक राम भक्त ने 28 साल पहले लिए संकल्प के लिए पोस्टकार्ड में 22 हजार से अधिक बार राम नाम लिख कर अनोखी भक्ति प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही उसने एक माचिस की तिल्ली में 251 बार राम नाम लिखा है. जिसे देख कर सब आश्चर्य चकित हो रहे है.
राम भक्त अपनी इस अनोखी कला से लिखे राम नाम के पोस्ट कार्ड और माचिस की तिल्ली को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्याधाम रामलला के पास भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस राम भक्त का नाम ईश्वरचंद सोनी है जिनकी शंकर बाजार मोहल्ले में जेवलर्स की दुकान है. जिन्होंने 28 साल पहले एक ही पोस्टकार्ड में 22,666 बार राम नाम लिखकर राम मंदिर निर्माण के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की थी और जब से वह राम मंदिर निर्माण का इंतजार कर रहे थे. जिससे वह अपना यह पोस्टकार्ड राम मंदिर को समर्पित कर सके. इतना ही नहीं उन्होंने एक माचिस की तिल्ली पर 251 बार राम नाम लिखा हुआ है और जब से राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो उन्होंने एक और पोस्ट कार्ड पर 15520 बार राम नाम लिखा हुआ है.
पोस्टकार्ड पर 22,666 बार ‘राम-राम-राम…
28 साल पहले पोस्टकार्ड पर लिखे 22666 राम नाम को वह इसे एक संयोग ही मानते है. क्योंकि 22666 को अगर एक एक अंक को जोड़ते है तो जोड़ी गई संख्या 22 आती है जो 22 जनवरी के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. जिससे वह अपने आप को धन्य समझ रहे है. ये राम नाम इतना अधिक बारीकी से लिखा गया है कि पोस्टकार्ड पर उनके लिखे राम नाम को लेंस की मदद लेकर ही सहूलियत से पढ़े जा सकते हैं. उनकी इस अनोखी कला के चलते इसके लिए उन्हें तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तिपत्र पत्र दे कर उनको सम्मान भी किया जा चुका है.
रामलला को पोस्टकार्ड का उपहार भेजेंगे
राम भक्त ईश्वरचंद सोनी का कहना है कि उनकी वर्षो से इच्छा थी कि भगवान श्रीरामलला का भव्य राम मंदिर बने. इसीलिए उन्होंने 28 साल पहले पोस्टकार्ड पर 22666 बार राम नाम का जाप लिखकर राम मंदिर में इसे समर्पित करने का संकल्प लिया था जो आज इतने सालो बाद उनका संकल्प पूरा हो रहा है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में भीड़ को देखते हुए वह प्राण प्रतिष्ठा में नही पहुंच पाएंगे लेकिन बाद में वह राम मंदिर ट्रस्ट को यह अपनी कला से लिखे पोस्टकार्ड को सौंपेंगे. राम मंदिर को लेकर वह बहुत खुश है क्योंकि भगवान श्रीराम अपने वनवास के साढ़े 11 वर्ष यहां रहे इसलिए चित्रकूट के लोगो को भगवान श्रीराम से बहुत प्रेम है.
.Tags: Chitrakoot News, Local18, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 15:44 IST
Source link