अभिषेक माथुर/हापुड़. दिल्ली-नोएडा से सटे उत्तर प्रदेश के सबसे छोटे जिले हापुड़ में अब फ्लैट कल्चर की शुरूआत होने जा रही है. यहां हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की हुई बोर्ड बैठक में 2031 के मास्टर प्लान की छह आपत्तियों का निस्तारण हुआ. साथ ही हापुड़ में फ्लैट कल्चर की शुरूआत करने के लिए सपना संजोकर बैठे बिल्डरों के लिए भी अब फ्लैट बनाने का रास्ता आसान हो गया है. बिल्डर चार मंजिला तक फ्लैटों का निर्माण कर सकेंगे.
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की बैठक हुई. बैठक में मास्टर प्लान 2031 में शासकीय समिति द्वारा आईं छह आपत्तियों का निस्तारण किया गया. सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा और एचपीडीए वीसी डॉ. नितिन गौड़ की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि अब हापुड़ जिले में चार मंजिला तक की इमारतों को नियमानुसार स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाएगा.
हापुड़ में फ्लैट कल्चर की होगी शुरूआत
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रस्ताव पास होने से हापुड़ जिलेवासियों के लिए राहत की बात ये है कि यहां अब फ्लैट कल्चर की शुरूआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि गु्रप हाउसिंग के लिए दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद सहित आसपास के कई बड़े बिल्डरों ने यहां आवेदन कर रखे हैं. बिल्डरों के इन आवेदनों को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत पास किया जाएगा और इसके बाद यहां चार मंजिला तक फ्लैटों का निर्माण होता हुआ दिखाई देगा.
बनाया जा रहा कम्यूनिटी फैसिल्टी सेंटर
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ के आनंद विहार में करीब 17 हजार वर्ग मीटर भूमि में चार करोड़ रूपये की लागत से कम्यूनिटी फैसिल्टी सेंटर भी बनाया जा रहा है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. आधुनिक रूप से बनने वाले इस कम्यूनिटी फैसिल्टी सेंटर में करीब 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और यह सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
.Tags: Hapur News, Local18FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 13:38 IST
Source link