पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जिन लोगों के पास रहने के लिए आशियाना नहीं है और वह आशियाने की तलाश में है तो अब उनका यह सपना पूरा होने वाला है. दरअसल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही 20% धनराशि जमा करने पर आशियाना उपलब्ध कराया जाएगा. एमडीए द्वारा 24 जनवरी को लॉटरी खोली जाएगी. लॉटरी खुलने के बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रक्रिया शुरू होने के बाद 20% धनराशि जमा करते ही आवंटी को कब्जा मिल जाएगा.
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की रामपुर रोड पर बसाई गई एकता विहार आवासीय योजना में अमृत कुंज योजना के भूखण्ड व प्लॉट्स की लाटरी की प्रक्रिया को 24 जनवरी को प्राधिकरण के सभागार में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां प्राधिकरण कार्यालय पर की जा रही हैं. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जनता के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी अलग-अलग योजनाओं में आवासीय भवन प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
प्लॉट्स की लाटरी की प्रक्रिया 24 जनवरी को
अमृत कुंज योजना के भूखण्ड व प्लॉट्स के लिए पूर्व में आवेदन की प्रक्रिया को किया गया था और अब अमृत कुंज योजना के लिए 24 जनवरी को लाटरी की प्रक्रिया प्राधिकरण के सभागार में की जाएगी. इस लाटरी की प्रक्रिया में 175 भू खण्ड ओर 208 बहुमंजिला भवन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मुरादाबाद के काफी लोग अपने घर का सपना पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण लॉटरी की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर लेगा तो उन्हें किराए के मकानों से छुट्टी मिल जाएगी. अगर उनके पास घर होगा तो वो उसमें शिफ्ट हो जाएंगे. प्राधिकरण का कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी.
.Tags: Local18FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 12:43 IST
Source link