59 competitors of Samajwadi Party are coming from Pilibhit assembly seat, high authorities searching for best candidate

admin

59 competitors of Samajwadi Party are coming from Pilibhit assembly seat, high authorities searching for best candidate



सैयद कयाम रजा​
पी​लीभीत. विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने समीकरण बैठा रही हैं. पीलीभीत विधानसभा सीट में भी चुनावी माहौल रंग जमा चुका है. खास बात यह है कि इस जिले की चार विधानसभा सीटों में 59 दावेदार समाजवादी पार्टी में सामने आ रहे हैं. इनमें पूरनपुर से 16, पीलीभीत से 20, बरखेड़ा से 08 और बीसलपुर में 15 दावेदार हैं. सपा नेतृत्व निजी एजेंसी के माध्यम से सर्वे करके जिताऊ उम्मीदवार तलाश रहा है. पार्टी के अनुसार जमीनी सर्वे के बाद उपयुक्त उम्मीदवार तलाशा जाएगा और इसकी घोषणा दिसम्बर अंत तक हो सकती है.
सदर विधानसभा2012 में जिले की तीन विधानसभा सीटों पर सपा का कब्जा था. तब पूरनपुर से पीतमराम और बरखेड़ा से हेमराज वर्मा विधायक थे. हेमराज वर्मा राज्यमंत्री भी रहे हैं. पीलीभीत शहर से दिवंगत हाजी रियाज अहमद विधायक थे. वह अखिलेश यादव की तत्कालीन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. अउनके बेटे शाने अली और दामाद मोहम्मद आरिफ टिकट के दावेदार हैं. इसके अलावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, डॉ. आजम मीर खां, कासिफ़ मलिक, सुधीर तिवारी, मोहम्मद हनीफ, नफीस अहमद अंसारी, युसुफ कादरी, डॉ. नदीम मलिक, अरुण वर्मा, मुश्ताक अहमद, मोहम्मद अजमल, डॉ. शैलेंद्र गंगवार, सरदार कुलवंत सिंह समेत बीस दावेदार हैं.
बरखेड़ा विधानसभा
बरखेड़ा से हेमराज वर्मा फिर से टिकट के दावेदार हैं. दोबारा विधायक बनने के लिए राजनीति में लगातार सक्रिय हैं. बरखेड़ा से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बुद्धसेन वर्मा, ताराचंद्र लोधी, जसवंत लोधी, रजत सक्सेना भी दावेदार हैं.
पूरनपुर विधानसभापूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पीतमराम फिर से दावेदार हैं. अगर नेतृत्व उम्र अधिक होने के मुद्दे पर दावेदारी को कमजोर मानेगा तो इसका भी उन्होंने जवाब तैयार कर लिया है. पीतमराम की पुत्र वधू और जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकीं आरती महेंद्र भी टिकट की प्रबल दावेदार हैं. पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से ध्रुव चौधरी भी टिकट के दावेदार हैं. ध्रुव चौधरी के पिता सुखलाल और बाबा किशनलाल विधायक रह चुके हैं. इनके अलावा रामसरन सागर, रामपाल कठेरिया, काशीराम सरोज, सौरभ कठेरिया, बालकराम सागर, प्रदीप सोनकर, सुरेश भारती, अजय भारती, हरिराम गौतम, रामकुमार पासवान आदि दावेदार हैं.
बीसलपुर में चार महिला दावेदारबीसलपुर से पूर्व सांसद डॉ. परशुराम गंगवार की बेटी दिव्या गंगवार प्रबल दावेदार हैं. आशा वर्मा, दीप्ती गंगवार, गायत्री गंगवार ने भी दावेदारी की है. जिला पंचायत में गायत्री गंगवार सदस्य रहीं हैं. सपा नेता नीरज गंगवार भी टिकट के दावेदार हैं. इनके अलावा हरपाल लोधी, सुरेंद्र गंगवार, विक्रम गंगवार, तेजपाल गंगवार, नबी हसन अंसारी, रामपाल गंगवार, प्रशांत गंगवार, मुनेेंद्र गंगवार ने भी दावेदारी की है.
हो रहा है जमीनी सर्वेसपा के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की ओर से जमीनी सर्वे कराया जा रहा है. निजी एजेंसी काम कर रही है. कौन सा प्रत्याशी जीतने लायक है इसका आकलन होने के बाद दिसंबर में प्रत्याशी घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सभी 59 दावेदार सपा के प्रदेश कार्यालय में अपना बायोडाटा दे चुके हैं. अब अगर जिला स्तर से इनके बारे में कोई जानकारी मांगी जाती है तो दे दी जाएगी. दिसंबर के अंत तक नाम तय होने की उम्मीद है.

आपके शहर से (पीलीभीत)

उत्तर प्रदेश

UP Assembly Election 2022: पीलीभीत से समाजवादी पार्टी के 59 दावेदार, जिताऊ उम्मीदवार की तलाश

UPTET Paper Leak: भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले- आखिर कब तक सब्र करें भारत का नौजवान!

Teacher Torture: पीलीभीत के प्रोफेसर पर लगाया बलात्कार का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीलीभीत: ट्यूशन पढ़ने गई किशोरी का मिला शव, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका, मुंह में ठूंसा था कपड़ा

Pilibhit: 2 दिन में 3 मासूमों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने डेरा डाला, गांव में दुख और डर का माहौल

Diwali 2021 : पीलीभीत के एक परिवार को मिली ऐसी खुशी कि झूम उठा पूरा गांव, जानिए पूरा मामला

‘किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया’, वरुण गांधी ने फिर BJP सरकार पर साधा निशाना

BJP सांसद वरुण गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- अगर खुद ही मददगार बनना है तो सरकार का क्या काम?

वरुण गांधी और सोनिया गांधी को लेकर विवादित पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस नेता को नोटिस

कांग्रेस में शामिल होने की बात पर वरुण गांधी ने सिर्फ 3 शब्दों में खत्म किया मामला, जानिए क्या बोले…

क्या वरुण गांधी का बीजेपी से हो रहा है मोहभंग? क्या गांधी परिवार हो रहा एकजुट?

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Assembly Election 2022, Pilibhit news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022



Source link