अयोध्या. फायरब्रांड भाजपा नेता, पूर्व सांसद और राजस्थान की तिजारा सीट से विधायक महंत बालकनाथ ने न्यूज़18 के अयोध्या पर्व संवाद कार्यक्रम में कहा है कि अयोध्या में आज दीपावली पर्व की तरह उत्सव और उमंग है. भगवान श्रीराम के स्वागत में अयोध्या नगरी तैयार है. लाखों रामभक्त इसी पल का इंतजार कर रहे थे. संतों ने इस दिन के लिए कठिन तप और त्याग किया था. राजनीति में संतों का हमेशा सहयोग रहा है. भारत में साधु-संत चाहते हैं कि उनके जीवन का उपयोग परोपकार के लिए हो. अयोध्या का यह भव्य-दिव्य भगवान रामलला का मंदिर, ये सब समाज के कल्याण के लिए ही है.
महंत बालकनाथ ने कहा कि महंत हमेशा जीव के कल्याण की बात करता है. भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम भी किए, उनके कभी जाति-धर्म नहीं देखा. कुछ लोग हैं जो केवल पीएम मोदी का विरोध करना चाहते हैं. उनका काम ही विरोध करना है. जैसे त्रेता काल में रावण हुए थे, कलयुग में भी रावण हैं. उस वक्त रावण नहीं माना, आज राम विरोधी नहीं मान रहे. वे इसके अलावा कुछ और नहीं कर सके और न ही कुछ और कर सकते हैं.
500 सालों हमें इसी दिन का इंतजार था, स्वयं रामलला विराजमान हो रहे हैंमहंत बालकनाथ ने कहा कि जिस पल का हमें बीते 500 सालों से इंतजार है और स्वयं भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम विराजमान हो रहे हैं और वे लोग मुहूर्त की बात कर रहे हैं. कुछ लोगों को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दिक्कत है तो कुछ को निमंत्रण नहीं मिलने की परेशानी है. यह धार्मिक आयोजन है. भगवान के इस समारोह में लाखों लोग पहुंच चुके हैं; और न्यौता देने का काम राम मंदिर ट्रस्ट का है. उन्होंने समाज के हर वर्ग, लोगों को निमंत्रण दिया है.
अयोध्या में धार्मिक आयोजन हो रहा है और कुछ राम विरोधी… महंत बालकनाथ ने कहा कि उनको यह समझाना कठिन है कि अयोध्या में सरकारी नहीं, धार्मिक आयोजन है. ये चुनाव का नहीं, धर्म का मामला है. लेकिन विरोधी तो बस मान ही नहीं रहे. 2024 में वोट, राम मंदिर के नाम पर नहीं बल्कि देश के तेज विकास और पीएम मोदी की गारंटी पर वोट पड़ेगा.
.Tags: Ayodhya Ramlala Mandir, Baba Balak Nath, Bjp rajasthan, CM Yogi Aditya Nath, PM Modi, UP newsFIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 22:10 IST
Source link