हरिकांत शर्मा/आगराः सर्दी और कोहरे ने रेल गाड़ियों के पहियों की रफ्तार को रोक दिया है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है .रेलगाड़ी देरी से चलने के कारण यात्री खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर है. कई ट्रेनें तो 7 से 8 घंटे तक लेते हैं और कई ट्रेन रद्द भी कर दी गई है. मौसम की मार इंसानों से लेकर ट्रेनों पर भी पड़ी है. घना कोहरा कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाएं यात्रियों को शूल जैसी चुभ रही है.
सर्दी के मौसम में कोहरे के प्रकोप के साथ ही मथुरा में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य ने दिल्ली से आगरा के बीच के 187 किमी के सफर को बहुत मुश्किल बना दिया है. इस कार्य के चलते कई ट्रेनों को आगरा से मथुरा के बजाय टूंडला, हाथरस और अलीगढ़ होकर चलाया जा रहा है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन देरी से चल रही है घंटा लोग ट्रेनों के इंतजार में स्टेशनों पर बिता रहे हैं.
दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेन देरी से चल रही हैकुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस 21:44 घंटे की देरी से रात 10 बजे के बाद ग्वालियर पहुंची. वहीं भोपाल एक्सप्रेस 17:56 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा दिल्ली जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, ग्रांड ट्रक एक्सप्रेस, आंध्ररा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से कई घंटे यह ट्रेन देरी से चल रही है.
खुले आसमान के नीचे बच्चों को लेकर बैठे यात्रीआगरा से महाराष्ट्र जलगांव जाने वाले शिवम ने बताया कि ट्रेन हमारी चार घंटे लेट है. साथ में छोटे बच्चे हैं. सर्दी कोहरा और गलन बेहद ज्यादा है . छोटे बच्चे बेहद परेशान है. वेटिंग रूम में बैठने तक की जगह नहीं है. खुले आसमान के नीचे वह सर्द रात में परिवार के साथ बैठे हैं .कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है .जाना बेहद जरूरी है. उसके साथ ही वेटिंग रूम से लेकर टिकट काउंटर पर भी लोगों की बेहद ज्यादा भीड़ है. लोग घंटों लाइन में खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं. लेकिन ट्रेन सही वक्त पर ना आने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों की बेहद भीड़ देखने को मिल रही है.
.Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 13:02 IST
Source link